प्रीतम सिंह की मां का अंतिम संस्कार देहरादून: चकराता के विधायक और उत्तराखंड में पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की मां रूपा देवी का 92 वर्ष की उम्र में एक दिन पूर्व निधन हो गया था. उनका अंतिम संस्कार आज हरिद्वार के खड़खड़ी शमशान घाट पर पूरे विधि विधान के साथ किया गया.
कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह की मां का अंतिम संस्कार: प्रीतम सिंह की माता के अंतिम संस्कार पर कांग्रेस और भाजपा के कई बड़े नेता और गणमान्य लोग मौजूद रहे. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, हरिद्वार शहर विधायक मदन कौशिक, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व विधायक संजय गुप्ता मौजूद रहे.
करण माहरा बोले- एक युग का अंत: कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह की माता के अंतिम संस्कार पर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि प्रीतम सिंह के पिता गुलाब सिंह एक वरिष्ठ नेता रहे जो निर्दलीय भी विधायक बने. उनको खुद जवाहरलाल नेहरू ने कांग्रेस से जोड़ा था. उनके प्रयास से ही चकराता को विशेष दर्जा मिला. ऐसे व्यक्ति के साथ हमेशा साथ रहने वाली उनकी पत्नी का जाना सही मायनों में एक युग का अंत है. आज पूरा चकराता इलाका शोक ग्रस्त है.
ये भी पढ़ें:पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की मां का निधन, कल हरिद्वार में होगा अंतिम संस्कार
हरीश रावत ने कहा- मां हमेशा बच्चों के साथ रहती है: वहीं इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि हर पुत्र को एक ना एक दिन यह फर्ज निभाना पड़ता है. उनकी माता जी ना केवल चकराता बल्कि देहरादून का वो क्षेत्र जहां गुलाब सिंह सक्रीय रहे, उन्होंने भी अपना पूरा योगदान दिया था. मां कभी जाती नहीं है. मां हमेशा अपने बच्चों के साथ रहती है.
वहीं इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने प्रीतम सिंह की माता के अंतिम संस्कार पर कहा कि प्रीतम सिंह की माता ने अपने जीवन में बहुत से राजनीतिक उतार चढ़ाव देखे थे. आज ना केवल उनके परिवार बल्कि पूरी कांग्रेस को उनके जाने का गहरा दुख है.