उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी का बैनर उतारने पर बवाल, अधिकारी का किया घेराव - Uproar over taking down banner of Congress candidate

कनखल थाना क्षेत्र में पीठासीन अधिकारी ने कांग्रेस प्रत्याशी का पोस्टर उतार लिया. इसकी भनक लगते ही मौके पर भारी संख्या में कांग्रेस समर्थक जमा हो गए और जमकर हंगामा किया. कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि बीजेपी प्रत्याशी के इशारे पर अधिकारी यह कार्रवाई कर रहे हैं.

Haridwar
हरिद्वार

By

Published : Feb 8, 2022, 7:04 AM IST

Updated : Feb 8, 2022, 9:31 AM IST

हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में देर रात उस समय हंगामा हो गया, जब बंगाली मोड़ पर लगे कांग्रेस प्रत्याशी ब्रह्मचारी के एक पोस्टर को पीठासीन अधिकारी ने उतार लिया. इसकी खबर मिलते ही भारी संख्या में कांग्रेस समर्थक मौके गए और अधिकारी का घेराव किया. बढ़ती भीड़ व हंगामे को देखकर अधिकारी अपनी सफाई देता रहा लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी. हंगामे की सूचना पर कनखल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और बमुश्किल मामला शांत कराया.

कांग्रेसियों का आरोप लगाया कि बीजेपी प्रत्याशी के इशारे पर प्रशासन की टीम यह कार्रवाई कर रही है, अगर अधिकारी को पोस्टर उतारना ही था तो वह उतरवाकर गाड़ी में रखवा लेता लेकिन पोस्टर को फाड़ने की क्या जरूरत थी? इस खबर के बाद भारी संख्या में कांग्रेस समर्थक मौके पर एकत्र हो गए और जमकर बवाल काटा.

कनखल थाना क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी का बैनर उतारने पर बवाल.

कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक आशीष भारद्वाज का कहना है रात में जाते समय उन्होंने देखा कि कांग्रेस प्रत्याशी का बैनर एक अधिकारी उतरवाकर फाड़ रहा है, जबकि कनखल में लगाए गए इस बैनर के लिए बाकायदा जिला प्रशासन से अनुमति ली गई है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सिर्फ मोहरा बनाया जा रहा है, जबकि बैनर फाड़ने में बीजेपी के दो युवक भी शामिल थे. उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन सत्ता पक्ष के साथ मिलकर कांग्रेस के बैनर व झंडा उतारने में लगा है, जिसकी हम निंदा करते हैं.

पढ़ें- प्रचार के दौरान बीजेपी नेता का पैसे बांटने का वीडियो वायरल, ठुकराल ने लगाए गंभीर आरोप

पीठासीन अधिकारी जोत सिंह का कहना है की उन्होंने बैनर फाड़ा नहीं, सिर्फ उतारा है. चुनाव आयोग की साइट पर इस बैनर की शिकायत दर्ज की गई थी, जिसे वो यहां देखने आए थे. इस बैनर के संबंध में आसपास के लोगों से पूछा गया लेकिन सभी ने इसे लगाने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा की हमारे पास शिकायत दर्ज कराई गई थी.

Last Updated : Feb 8, 2022, 9:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details