हरिद्वार:राजाजी टाइगर रिजर्व की सभी रेंज के गेट खोल दिये गए हैं. पार्क खुलते चीला रेंज में हंगामा खड़ा हो गया. अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर जंगल सफारी कराने वाले जिप्सी संचालकों ने हड़ताल शुरू कर दी. जिप्सी चालकों की हड़ताल से जंगल सफारी करने आये पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.
इसी बीच दिल्ली के एक यात्री ने वन मंत्री हरक सिंह रावत को फोन कर पार्क का गेट खोलने की गुहार लगाई. मंत्री हरक सिंह रावत ने नाराज जिप्सी संचालकों को आश्वासन दिया कि वो कल ही देहरादून में उनसे मुलाकात कर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे. मंत्री के आश्वासन पर जिप्सी संचालकों ने बाहर से आये पर्यटकों को जंगल सफारी कराई.