उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजाजी टाइगर रिजर्व के चीला रेंज में जिप्सी ड्राइवरों का हंगामा, वन मंत्री के आश्वासन पर सुलझा मामला - वन मंत्री के आश्वासन पर सुलझा मामला

राजाजी टाइगर रिजर्व के गेट खुलते ही चीला रेंज में पहले ही दिन हंगामा हो गया. अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर जंगल सफारी कराने वाले जिप्सी संचालकों ने हड़ताल शुरू कर दी. इस दौरान पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

राजाजी टाइगर रिजर्व के चीला रेंज में जिप्सी ड्राइवरों का हंगामा
राजाजी टाइगर रिजर्व के चीला रेंज में जिप्सी ड्राइवरों का हंगामा

By

Published : Nov 15, 2021, 9:32 PM IST

हरिद्वार:राजाजी टाइगर रिजर्व की सभी रेंज के गेट खोल दिये गए हैं. पार्क खुलते चीला रेंज में हंगामा खड़ा हो गया. अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर जंगल सफारी कराने वाले जिप्सी संचालकों ने हड़ताल शुरू कर दी. जिप्सी चालकों की हड़ताल से जंगल सफारी करने आये पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.

इसी बीच दिल्ली के एक यात्री ने वन मंत्री हरक सिंह रावत को फोन कर पार्क का गेट खोलने की गुहार लगाई. मंत्री हरक सिंह रावत ने नाराज जिप्सी संचालकों को आश्वासन दिया कि वो कल ही देहरादून में उनसे मुलाकात कर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे. मंत्री के आश्वासन पर जिप्सी संचालकों ने बाहर से आये पर्यटकों को जंगल सफारी कराई.

राजाजी टाइगर रिजर्व के चीला रेंज में जिप्सी ड्राइवरों का हंगामा.

पढ़ें- अब पर्यटक कर सकेंगे वन्यजीवों का दीदार, कॉर्बेट का ढिकाला जोन खुला

दरअसल, 15 नवंबर से लेकर 15 जून तक जंगल सफारी के लिए राजाजी टाइगर रिजर्व की सभी रेंजों के गेट खोल दिये जाते हैं. लेकिन इस बार जिप्सी संचालकों की मांग पर एक महीना पहले ही चीला रेंज का खोला गया था, जिसे एक सप्ताह बाद ही एनटीसीए की आपत्ति के बाद बंद कर दिया गया था. अब जिप्सी संचालकों की मांग है कि पार्क के गेट को इसी तरह एक महीना पहले खोला जाए और जिप्सी का किराया बढ़ाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details