लक्सरःहरिद्वार के लक्सर पुरकाजी मार्ग पर स्थित एक निजी अस्पताल में प्रसूता के प्रसव के दौरान नवजात की मौत (neonatal death) हो गई. इसके बाद प्रसूता के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि प्रसूता को प्रसव के लिए सबसे पहले राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया था. निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने प्रसूता की जांच के बाद नॉर्मल डिलीवरी की बात कही. लेकिन राजकीय चिकित्सालय द्वारा बताई गई प्रसूता की परिस्थितियों के मुताबिक निजी अस्पताल के डॉक्टरों से ऑपरेशन के लिए जोर दिया गया.
लक्सर में नवजात की मौत पर परिजनों का हंगामा, अस्पताल प्रबंधन ने साधी चुप्पी - लक्सर ताजा समाचार
लक्सर में एक निजी अस्पताल में प्रसर के दौरान नवजात की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया. परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
वहीं, परिजनों का आरोप है कि आधी-अधूरा प्रसव प्रक्रिया बीच में छोड़कर निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने जच्चा-बच्चा को कहीं और ले जाने के लिए कह दिया और इसी दौरान नवजात शिशु ने दम (Newborn dies in private hospital in Laksar) तोड़ दिया. इसके बाद प्रसूता के परिजनों का पारा चढ़ गया और उन्होंने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ेंः ITI गैंग के 8 सदस्य गिरफ्तार, एमबीपीजी कॉलेज में घुसकर की थी फायरिंग
वहीं हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराया. पुलिस के मुताबिक, फिलहाल पीड़ित पक्ष की ओर से लिखित शिकायत आने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधन जवाबदेही से बचता हुआ नजर आ रहा है.