हरिद्वार: नगर निगम में लंबित वेतन के भुगतान और काम पर वापस रखने की मांग को लेकर नगर आयुक्त से वार्ता के लिए पहुंचे सफाई कर्मियों और पार्षद प्रतिनिधि कन्हैया खेवड़िया के साथ सुरक्षाकर्मी ने धक्का मुक्की की. जिससे गुस्साए सफाई कर्मियों ने नगर आयुक्त का घेराव किया और जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. आलम ये था कि सफाई कर्मी बेहद उग्र हो गए और माहौल बिगड़ता देख नगर आयुक्त कार्यालय को छोड़कर चले गए. साथ ही नगर आयुक्त ने सफाई कर्मियों को काम पर वापस न लेने की धमकी तक दे डाली.
पार्षद प्रतिनिधि अमन गर्ग ने बताया कि सफाई कर्मचारियों की मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों के साथ भाजपा के पार्षद प्रतिनिधि कन्हैया खेवरिया और कांग्रेस के कुछ पार्षद मिलकर मुख्य नगर आयुक्त से वार्तालाप करने के लिए आज नगर निगम आए थे, लेकिन इस दौरान मुख्य नगर आयुक्त का रवैया सफाई कर्मचारियों के प्रति अच्छा नहीं था. इतना ही नहीं पार्षद प्रतिनिधियों के साथ भी नगर आयुक्त के गनर द्वारा धक्का-मुक्की की गई और कहासुनी हुई.
ये भी पढ़ें:रामनगर पुलिस की कार्रवाई से भड़के टेंपो चालक, कोतवाली का किया घेराव