उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नारसन बॉर्डर पर दिन-रात प्रवासियों की मदद कर रहे RSS कार्यकर्ता - उत्तराखंड न्यूज

नारसन बॉर्डर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता प्रवासियों की दिन-रात मदद कर रहे हैं. संघ के स्वयंसेवक भोजन उपलब्ध कराने के साथ ही उनकी थर्मल स्क्रीनिंग और पंजीकरण में भी प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं.

रुड़की
रुड़की

By

Published : May 29, 2020, 12:29 PM IST

रुड़की:यूपी के रास्ते बड़ी संख्या में प्रवासी उत्तराखंड आ रहे हैं. इसीलिए यूपी बॉर्डर पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मुस्तैदी के साथ तैनात हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम यूपी बॉर्डर पर ही प्रवासियों की मेडिकल जांच कर रही है. इसके बाद ही उन्हें उत्तराखंड में प्रवेश दिया जा रहा है. नारसन बॉर्डर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता भी प्रवासियों की दिन-रात मदद कर रहे हैं. संघ कार्यकर्ता प्रवासियों के लिए यहीं पर भोजन-पानी की व्यवस्था कर रहे हैं.

पढ़ें-चंबा हाईटेक टनल के ग्राउंड जीरो पर पहुंचा ETV BHARAT, लिया तैयारियों का जायजा

रुड़की के नारसन बॉर्डर से सैकड़ों प्रवासी रोज उत्तराखंड आ रहे हैं, जिन्हें यहां कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. प्रवासियों की इन्हीं परेशानियों को देखते हुए आरएसएस ने यहां शिविर लगाया है. सुबह नाश्ते से लेकर रात्रि भोजन की व्यवस्था स्वयंसेवक खुद ही कर रहे हैं.

क्षेत्रीय प्रचारक ने बताया कि 23 मई से रसोई की शुरुआत की गई थी. इस रसोई के माध्यम से प्रवासियों को सुबह का नाश्ता, दोपहर और रात्रि का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था भी रसोई में की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details