रुड़की:यूपी के रास्ते बड़ी संख्या में प्रवासी उत्तराखंड आ रहे हैं. इसीलिए यूपी बॉर्डर पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मुस्तैदी के साथ तैनात हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम यूपी बॉर्डर पर ही प्रवासियों की मेडिकल जांच कर रही है. इसके बाद ही उन्हें उत्तराखंड में प्रवेश दिया जा रहा है. नारसन बॉर्डर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता भी प्रवासियों की दिन-रात मदद कर रहे हैं. संघ कार्यकर्ता प्रवासियों के लिए यहीं पर भोजन-पानी की व्यवस्था कर रहे हैं.
पढ़ें-चंबा हाईटेक टनल के ग्राउंड जीरो पर पहुंचा ETV BHARAT, लिया तैयारियों का जायजा