हरिद्वार: अपराधियों ने हरिद्वार में पुलिस की नाक में दम कर रखा है. शहर में आए दिन चोरी-लूटपाट और मारपीट जैसी वारदातों के कारण क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा हैं. ताजा मामला रानीपुर और ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का है. एक तरफ जहां रानीपुर इलाके में फैक्ट्री में चोरी का मामला सामने आया है तो वहीं, ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में अवैध नशे का विरोध करने पर युवक को जान से मारने का प्रयास किया गया.
कंपनी में चोरी:रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में 17 लाख रुपए की चोरी का मामला सामने आया है. यहां सिडकुल रोड पर सलेमपुर चौक के पास एनटेक्स ट्रांसपोर्टेशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड है, जिसे सिटी प्रबंधक शाहनवाज ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 21, 22, 23 अक्तूबर को सामान की डिलीवरी करने के बाद 17.37 लाख रुपए का कैश कलेक्ट किया गया था, छुट्टी होने के कारण पैसे बैंक में जमा नहीं हो पाया था. ऐसे में उन्होंने कंपनी के दफ्तर की अलमारी में रकम को रख दिया था.
पढ़ें-लापता बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, रेलवे स्टेशन के पास मिली लाश
26 अक्टूबर को जब कर्मचारी कार्यालय पहुंचा तो कमरे का ताला टुटा हुआ मिला. अलमारी से 17.37 लाख की नकदी गायब थी. जबकि सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी गायब मिला. उन्होंने पूर्व टीम लीडर पर कंपनी में ही कार्यरत किसी कर्मचारी की मदद से चोरी करने का शक जताया है. रानीपुर की गैस प्लांट चौकी पुलिस इस मामले की गहनता से पड़ताल में जुट गई है. हालांकि दो दिन से पुलिस इस मामले को दबाए बैठी थी. शुक्रवार को जाकर इस मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाही शुरू की गई है. रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में पुलिस के हाथ कई महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.