उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजाजी टाइगर रिजर्व में मिला मादा हाथी का सड़ा गला शव, वन विभाग की लापरवाही आई सामने - Uttarakhand Forest Department

राजाजी टाइगर रिजर्व मायापुर पश्चिम रेंज में रविवार को एक हाथी का कंकाल मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है.

Haridwar
राजाजी टाइगर रिजर्व के जंगल में मिला मादा हाथी का सड़ा गला शव

By

Published : Jul 26, 2020, 10:37 PM IST

हरिद्वार: राजाजी टाइगर रिजर्व मायापुर पश्चिम रेंज में रविवार को एक हाथी का कंकाल मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार मायापुर पश्चिमी रेंज के जंगल में एक मादा हाथी की करीब डेढ़ महीने पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मगर, हैरानी की बात यह है कि हाथी का कंकाल जंगलों के बीच खुले में पड़ा रहा और किसी भी वन कर्मी की नजर उस हाथी पर नहीं गई. जबकि, विभाग की ओर से हर क्षेत्र की बीट में अधिकारी और कर्मी तैनात किए जाते हैं.

वन विभाग पर सवाल खड़े होते हैं कि करीब डेढ़ महीने से मृत पड़े हाथी पर बीट में तैनात कर्मियों की नजर क्यों नहीं गई. वहीं, हाथी की मौत को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या हाथी को शिकारियों ने मारा है या हाथी बीमार था, इसी को लेकर आज विभाग के अधिकारियों ने मादा हाथी का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद हाथी को दफना दिया गया है.

पढ़े-जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया

वहीं, अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि मादा हाथी की मौत कैसे हुई, मगर इस मामले पर वन विभाग की लापरवाही सामने नजर आ रही है. ऐसे में देखना होगा कि इस मामले में लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों पर वन विभाग क्या कार्रवाई करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details