रूड़की: 'मुझे परवाह नहीं दुनिया की, मुझे आसमां का तारा बनकर चमकना है', जी...हां ये पंक्ति रुड़की निवासी मुस्कान ने सच कर दिखाई है. जिसने सिर्फ ख्वाब में ही फिल्मों में अपना किरदार देखा था. आज मुस्कान हकीकत में छोटे पर्दे के बाद बड़े पर्दे पर चमकने के लिए तैयार है. बता दें कि मुंबई में हुए दादा साहब फाल्के अवॉर्ड सेरेमनी में रूड़की की बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री मुस्कान वर्मा को दादा साहब फाल्के आइकॉन अवॉर्ड से सम्मनित किया गया. मुस्कान को बेहतरीन अभिनय के लिए 'यंगफेस ऑफ दा ईयर' (2019) अवॉर्ड दिया गया.
इससे पहले मुस्कान वर्मा टीवी सीरियल, विज्ञापन में अभिनय कर चुकी है और जल्द ही मुस्कान अपनी मलयालम फिल्म मारिया जर्नी ऑफ लव में मुख्य अभिनेत्री के रोल में नजर आएगी. जल्द ही सिनेमाघरों में मलयालम के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.