उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की की मुस्कान वर्मा को मिला 'यंगफेस ऑफ द ईयर' अवार्ड, जल्द मलयालम मूवी में आएंगी नजर - रूड़की अभिनेत्री मुस्कान वर्मा

कई सीरियल और विज्ञापन में अपने अभिनय का जलवा बिखेरने वाली रुड़की की मुस्कान वर्मा को बेहतरीन अभिनय के लिए दादा साहब फाल्के आइकॉन अवॉर्ड दिया गया.

मुस्कान वर्मा

By

Published : Oct 12, 2019, 2:18 PM IST

रूड़की: 'मुझे परवाह नहीं दुनिया की, मुझे आसमां का तारा बनकर चमकना है', जी...हां ये पंक्ति रुड़की निवासी मुस्कान ने सच कर दिखाई है. जिसने सिर्फ ख्वाब में ही फिल्मों में अपना किरदार देखा था. आज मुस्कान हकीकत में छोटे पर्दे के बाद बड़े पर्दे पर चमकने के लिए तैयार है. बता दें कि मुंबई में हुए दादा साहब फाल्के अवॉर्ड सेरेमनी में रूड़की की बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री मुस्कान वर्मा को दादा साहब फाल्के आइकॉन अवॉर्ड से सम्मनित किया गया. मुस्कान को बेहतरीन अभिनय के लिए 'यंगफेस ऑफ दा ईयर' (2019) अवॉर्ड दिया गया.

मुस्कान वर्मा अभिनय के लिए पुरस्कृत.

इससे पहले मुस्कान वर्मा टीवी सीरियल, विज्ञापन में अभिनय कर चुकी है और जल्द ही मुस्कान अपनी मलयालम फिल्म मारिया जर्नी ऑफ लव में मुख्य अभिनेत्री के रोल में नजर आएगी. जल्द ही सिनेमाघरों में मलयालम के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.

रुड़की में एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र में कार्यरत मुस्कान के पिता सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि मुस्कान को बचपन से ही नृत्य व एक्टिंग का बड़ा शौक था. बचपन से ही वह स्कूल व कॉलेज में होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेती थी.

यह भी पढ़ेंः RTI दिवस: भारत में लगातार कमजोर हो रहा है सूचना का अधिकार, अधिकारी नहीं देते जानकारी

आज वह मुम्बई में अपने शहर व परिवार का नाम रोशन करते हुए फिल्म जगत में मुकाम हासिल किया है. मुस्कान को दादा साहेब फालके आईकॉन यंग फेस के मिलने परिवार में खुशी का माहौल है. फिलहाल मुस्कान की फिल्म मारिया जल्द ही रिलीज होने वाली है जिसमें वह मुख्य किरदार में नजर आएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details