रुड़की: शहर में एक महिला से 6 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. दरअसल रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला को ऑनलाइन गेम खेलना भारी पड़ गया. महिला को ऑनलाइन गेम खेलने का झांसा देकर छह लाख रुपये की ठगी कर ली गई. महिला ने इस मामले को लेकर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने महिला के बयान दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
ऑनलाइन गेम के लालच में फंसी महिला: बता दें कि रुड़की के सिविल लाइन थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने कुछ दिन पहले मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलना शुरू किया था. गेम खेलने से पहले उन्हें बताया गया था कि उन्हें लगाई गई रकम का दोगुना मिलेगा. चालच में आकर महिला ने पांच हजार रुपये की रकम लगाई थी. महिला को गेम जीतने पर दस हजार रुपये मिले.
ऑनलाइन गेम में दोगुनी हुई रकम तो बढ़ा लालच: पहली बार में ही दोगुनी रकम जीती तो महिला का लालच बढ़ गया. इसके बाद उसने 50 हजार रुपये की रकम लगा दी. महिला को गेम खेलने पर एक लाख रुपये की रकम मिल गई. बार-बार गेम खेलकर रकम मिलने के चलते महिला ने पांच लाख की रकम दांव पर लगा दी. इस बार उसके खाते में रकम नहीं आई. इससे महिला परेशान हो गई. इसी बीच महिला के मोबाइल पर फोन आया और महिला को बताया गया कि एक लाख रुपये और ऑनलाइन खाते में जमा करने होंगे.
ये भी पढ़ें:ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के नाम पर महिला से लाखों की ठगी, अधिकारी बन उड़ाये लाखों
लालच में 6 लाख रुपए गंवा बैठी महिला: ही उनके खाते में 10 लाख की रकम आएगी. उसकी बातों में आकर महिला ने एक लाख की रकम और जमा करा दी. इसके बावजूद महिला के खाते में रकम नहीं आई. जिसके बाद महिला को अपने साथ ठगी होने का आभास हुआ. महिला ने इस मामले में सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की विवेचना कर रही महिला उप निरीक्षक करुणा रौंकली ने बताया कि महिला के बयान दर्ज किये गये है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.