रुड़की:आईआईटी रुड़की में बुधवार को तीन दिवसीय वाटर कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया गया. कॉन्क्लेव में देश-विदेश के वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों ने भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ जल आयोग के चेयरमैन आरके जैन, आईआईटी रुड़की के निदेशक अजीत कुमार चतुर्वेदी और राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान के निदेशक शरद जैन ने किया.
बता दें कि आईआईटी रुड़की और एनआईएच रुड़की द्वारा संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में 25 विदेशी विशेषज्ञ भी भाग ले रहे हैं. कार्यक्रम में इसरो जैसी शीर्ष राष्ट्रीय संस्थानों के विशेषज्ञ अपने ज्ञान और अनुभवों को साझा कर रहे हैं. कार्यक्रम में भारत सरकार की नमामि गंगे योजना के अंतर्गत प्रदर्शनी भी लगाई गई. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जल आयोग के चेयरमैन आरके जैन ने कहा कि पर्यावरण में जलवायु परिवर्तन के कारण जो बदलाव हो रहे हैं, उस संबंध में कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है. कॉन्क्लेव में देश-विदेश के विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं.