उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: गंगनहर में गिरा वाहन, तहसीलदार सुनैना राणा समेत तीन की मौत - गंगनहर में गिरा वाहन

roorkee tehsildar sunaina rana died
road-accidentरुड़की तहसीलदार की मौत

By

Published : Oct 11, 2020, 9:04 AM IST

Updated : Oct 11, 2020, 10:03 AM IST

08:57 October 11

नैनीताल से लौट रही रुड़की तहसीलदार सुनैना राणा की डूबने से मौत

तहसीलदार सुनैना राणा समेत तीन की मौत.

रुड़की:तहसीलदार सुनैना राणा की गाड़ी गंगनहर में गिरने के कारण डूबने से तहसीलदार समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. वाहन में तहसीलदार समेत तीन लोग सवार थे. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर से तहसीलदार सुनैना राणा, उनके चालक और अर्दली का शव बरामद कर लिया है.

जानकारी मिली है कि तहसीलदार सुनैना राणा अपने अर्दली के साथ नैनीताल से लौट रही थी. उत्तरप्रदेश के नजीबाबाद पहुंचने पर देररात उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर गंगनहर में गिर गई, इस दुर्घटना में तहसीलदार सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से गाड़ी और तीनों शवों को नहर से बाहर निकाल लिया है और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.  

पढ़ें- सीएम ने युवा उद्यमियों से किया संवाद, कहा- प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं

बता दें, तहसीलदार सुनैना राणा किसी काम से नैनीताल गई थी. घटना की सुचना मिलते ही रुड़की प्रशासन के अधिकारी भी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं.  

Last Updated : Oct 11, 2020, 10:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details