रुड़की:गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी लापता छात्रा का पांच दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है. लापता छात्रा की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. छात्रा के परिजनों ने आज सोमवार को सिविल लाइन कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि पांच दिन बाद भी पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. परिजनों का आरोप है कि जिस युवक पर वह संदेह जता रहे हैं, उससे और उसके साथियों से पुलिस ने कोई पूछताछ नहीं की है.
बता दें, रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी छात्रा 8 सितंबर को हरिद्वार रोड स्थित एक पीजी कॉलेज में प्रतिदिन की तरह से पढ़ने गई थी. लेकिन उसके बाद से वह घर नहीं लौटी. छात्रा के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी की तलाश को लेकर पुलिस गंभीर नहीं है. पांच दिन बाद भी पुलिस मोबाइल नंबर को ट्रेस नहीं कर पाई है. साथ ही कोई कॉल डिटेल नहीं निकलवाई गई है.