उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बुजुर्ग पिता का छलका दर्द, कई दिनों तक भूखा रखते हैं बहू-बेटे, करते हैं 'गंदा' बर्ताव - Roorkee retired elderly health worker pain

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे सेवानिवृत्त बुजुर्ग स्वास्थ्य कर्मी ने पुलिस को अपनी पीड़ा सुनाई. बुजुर्ग ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे और बहू उन्हें खाना नहीं देते. वे कई दिनों तक उन्हें भूखा रखते हैं.

Etv Bharat
कोतवाली पहुंचा रिटार्यड बुजुर्ग स्वास्थ्य कर्मी

By

Published : Jun 26, 2023, 3:53 PM IST

रुड़की: जिस पिता ने बच्चों को अंगुली पकड़कर चलना सिखाया, तपती धूप और बारिश में बच्चों के लिए हाड मांस गंवाया, आज उन्हीं बेटों के कारण एक बुजुर्ग पिता खाने-पीने के लिए तरस रहा है. बुजुर्ग की बेचारगी का आलम ये है कि उसे पुलिस का दरवाजा खटखटाना पड़ा. मामला रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र का है. जहां एक पिता अपने ही बेटों की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा.

सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे सेवानिवृत्त बुजुर्ग स्वास्थ्य कर्मी ने पुलिस को अपनी पीड़ा सुनाई. उन्होंने पुलिस को बताया साहब मेरे घर पर दो बेटे और दो पुत्रवधु हैं. चारों ही उन्हें खाना नहीं देते हैं. वे कई दिनों तक उन्हें भूखा रखते हैं. अपना दर्द बयां करते हुए बुजुर्ग की आंखों से आंसू निकल आए. बुजुर्ग की पीड़ा सुनकर पुलिस भी अचरज में पड़ गई. जिसके बाद पुलिस ने बुजुर्ग के दोनों बेटों को कोतवाली बुलाकर जमकर फटकार लगाई.

पढ़ें-चुनाव से पहले BJP करती है धर्म की राजनीति, ये जनहित के मुद्दों को भटकाने का तरीका: मनीष

बता दें सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र निवासी एक 90 वर्षीय बुजुर्ग रविवार की दोपहर कोतवाली पहुंचे. बुजुर्ग ने बताया वह स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त हैं. उनके तीन बेटे हैं. तीनों की शादी हो चुकी है. एक बेटा बाहर रहता है, जबकि दो रुड़की में रहकर दुकान चलाते हैं. उन्होंने बताया दोनों बेटे और पुत्रवधु आए दिन उन्हें परेशान करते हैं. खाना और पानी मांगने पर उनके साथ अभद्रता करते हैं. साथ ही वे उन्हें घर से निकालने की भी धमकी देते हैं.

पढ़ें-Natural Calamity में मोबाइल टावर से बजेंगे अर्ली वार्निंग सायरन, फ्लड फोरकास्टिंग मॉडल के साथ आपदा मित्र हैं तैयार

बुजुर्ग ने बताया पिछले दिनों बेटे और पुत्रवधु ने खाना तक नहीं दिया. अपने बेटों और पुत्रवधु के बर्ताव की कहानी सुनाते हुए बुजुर्ग की आंखें छलक आईं. बुजुर्ग की पीड़ा सुनकर पुलिस भी अचरज में पड़ गई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों बेटों को कोतवाली बुलाकर मामले की जानकारी ली. साथ ही बुजुर्ग पिता के साथ किए जा रहे गलत व्यवहार पर बेटों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही पुलिस ने बेटों को भविष्य में ऐसा करने की चेतावनी भी दी. सिविल लाइन कोतवाली के एसआई बीएस चौहान ने बताया बुजुर्ग के दोनों बेटों को गलत व्यवहार करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details