रुड़की:रेलवे स्टेशन रुड़की के अधीक्षक को एक धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें रुड़की रेलवे स्टेशन के साथ ही 6 अन्य स्टेशन और बड़े धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. पत्र में मुख्यमंत्री का नाम भी लिया गया है. इसमें यूपी-उत्तराखंड के रेलवे स्टेशनों समेत 24 धार्मिक स्थलों के नाम भी शामिल हैं. इस धमकी भरे पत्र ने पुलिस और प्रशासन की नींद उड़ दी है. पुलिस और इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीमें इस पत्र की जांच पड़ताल करने में जुट गईं हैं.
21 मई को धमाकों की धमकी:रुड़की रेलवे स्टेशन अधीक्षक कार्यालय को मिले पत्र में खुद को जैश-ए-मोहम्मद नाम के आतंकी गैंग का एरिया कमांडर बताने वाले ने 21 मईको रुड़की रेलवे स्टेशन समेत लक्सर, रुड़की, हरिद्वार, देहरादून, ऋषिकेश, काठगोदाम, मुरादाबाद व बरेली रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ा देने की धमकी दी है. इसके साथ ही हरिद्वार के धार्मिक स्थल मनसा देवी, हरकी पैड़ी, चंडी देवी, कनखल दक्ष मंदिर और पिरान कलियर को भी निशाना बनाने की धमकी दी गई है. हालांकि, पत्र को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है.
धमकी भरा पत्र मिलने से हड़कंप. जानकारी के मुताबिक, रविवार (8 मई) देर रात रुड़की रेलवे स्टेशन अधीक्षक एसके वर्मा के नाम एक धमकी भरा भेजा गया है, जिसमें इन 24 स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. वहीं, धमकी भरा पत्र मिलने के बाद से ही पुलिस और इंटेलिजेंस ब्यूरो जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि धमकी भरा पत्र रेलवे स्टेशन रुड़की अधीक्षक के नाम कार्यालय में पोस्ट किया गया है.
पढ़ें-शामली से बावरिया गिरोह के 4 बदमाश अरेस्ट, दून में 4 घंटे में लूटी थी 5 महिलाओं की चेन
पहले भी मिली है ऐसी धमकी: इससे पहले अप्रैल 2019 में भी एक धमकी भरा पत्र रेलवे अधीक्षक को मिला था. अब पुलिस और इंटेलिजेंस ब्यूरो पहले मिले पत्र और इस पत्र की हैंडराइटिंग की जांच करने में जुटी हुई है. वहीं धमकी भरा पत्र मिलने के बाद से जीआरपी और पुलिस तथा इंटेलिजेंस ब्यूरो की नींद उड़ी हुई है. सभी टीमें तेजी के साथ जांच में जुटी गई हैं.
रुड़की रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी पत्र भेजने वाले ने खुद को बताया जैश-ए-मोहम्मद का एरिया कमांडर:पत्र भेजने वाले ने अपने आप को जैश-ए-मोहम्मद नाम के आतंकी गैंग का एरिया कमांडर बताया है. पत्र में बम विस्फोट की तारीख भी लिखी गई है. डाक द्वारा मिले पत्र से रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया है. रुड़की रेलवे अधीक्षक ने जीआरपी व आरपीएफ के साथ ही मुरादाबाद के डीआरएम को मामले से अवगत करा दिया है. वहीं, लक्सर रेलवे स्टेशन पर बम निरोधक दस्ते ने डॉग स्क्वायड के साथ सघन चेकिंग अभियान भी चलाया. यात्रियों के स्टेशन पर आने पर निगरानी रखी जा रही है. स्टेशन अधीक्षक ने डीआरएम मुरादाबाद को धमकी भरे पत्र की प्रति व्हाट्सएप द्वारा भेजी है. वहीं इस पत्र से जीआरपी तथा आरपीएफ को भी अवगत कराया गया है. पत्र को रेलवे ने गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच शुरू करा दी है. जीआरपी ने डाक पत्र की लिखाई और पत्र की पड़ताल भी शुरू करने की बात कही है.