रुड़की:पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो इसके लिए उत्तराखंड के डीजीपी के निर्देश पर प्रदेशभर में क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों के साथ पुलिस बैठक कर आपसी तालमेल बैठाने में जुटी है. इस दौरान जिम्मेदार लोगों को चिह्नित कर पुलिस ने उनके लिए एक ग्रुप भी बनाया है. ताकि पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो और क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लग सके.
इसी कड़ी में मंगलौर कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों की एक बैठक कोतवाली परिसर में आयोजित की गई. जिसमें प्रत्येक गांव से जिम्मेदार लोगों को चिह्नित कर पुलिस और जिम्मेदार लोगों का एक वाट्सएप ग्रुप बनाया गया. इसके साथ ही लोगों से अपील की गई कि वह क्षेत्र की आपराधिक गतिविधियों को पुलिस के संज्ञान में लाएं.
मंगलौर कोतवाली के प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट के नेतृत्व में क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों की एक बैठक आहूत की गई. बैठक में लोगों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए क्षेत्र की आपराधिक गतिविधियों के प्रति जागरूक रहने की सलाह भी दी गई. इस दौरान इंस्पेक्टर यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि उत्तराखंड डीजीपी के निर्देश पर पुलिस और जनता के बीच समन्वय स्थापित अभियान के तहत ये बैठक आयोजित की गई. उन्होंने बताया कि क्षेत्र की आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए जनता पुलिस का सहयोग करे. इसके लिए जिम्मेदार लोगों का एक वाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है. उन्होंने कहा कि समस्या के निवारण के लिए आम नागरिकों का सहयोग बहुत ही जरूरी है.
उन्होंने बताया कि बढ़ते नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए भी आम नागरिकों का सहयोग बहुत ही जरूरी है. इसके लिए लोगों को जागरूक रहने की बहुत ही जरूरत है. वहीं आगामी 26 फरवरी को उत्तराखंड डीजीपी मंगलौर पहुचेंगे. इसे लेकर पुलिस तैयारियों में जुटी है.