उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर रुड़की पुलिस ने की कार्रवाई - roorkee police

लॉकडाउन 4.0 में ढील मिलने से बेवजह लोग घरों से निकल रहे हैं. जिसके खिलाफ रुड़की पुलिस ने कार्रवाई की.

roorke
पुलिस की कार्रवाई

By

Published : May 26, 2020, 8:46 PM IST

रुड़की: रामपुर चुंगी में रुड़की पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया. जिसमें शाम चार बजे के बाद दुपहिया व चौपहिया वाहनों पर निकलने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की.

दरअसल, लॉकडाउन फेज 4 में छूट मिलने से रुड़की में 7 बजे से 4 बजे तक बाजार खोले जा रहे हैं. लाॉकडाउन के दौरान रुड़की पुलिस लोगों पर नजर बनाए हुए है. साथ ही लोगों को घरो में रहने की सख्त हिदायत दी है.

पढ़ें:ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे पर चलती कार में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

वहीं, अस्पताल चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर नितेश शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के चलते बहुत से लोग शाम 4 बजे के बाद अनावश्यक रूप से आवाजाही कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. कुछ लोग बिना पास के वाहन और जरूरी काम के बिना घरों से निकल रहे हैं. उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details