रुड़की:सिविल लाइन कोतवाली पुलिस किरायेदारों के सत्यापन नहीं कराने वालों के खिलाफ सख्त हो गई है. रविवार को कोतवाली पुलिस ने लोगों के घर-घर जाकर सत्यापन अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने सत्यापन नहीं मिलने पर एक लाख पचास हजार रुपए का जुर्माना वसूला.
रुड़की: पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, वसूला जुर्माना
रुड़की में पुलिस किरायेदारों के सत्यापन नहीं कराने वालों के खिलाफ सख्त हो गई है. इस दौरान पुलिस ने सत्यापन नहीं मिलने पर एक लाख पचास हजार रुपए का जुर्माना वसूला.
बता दें की रुड़की पुलिस शहरवासियों से किरायेदारों के सत्यापन कराने के लिए जागरूक कर रही है. जिससे पुलिस को क्षेत्र में होने वाले अपराध को रोकने और अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिलती है. लेकिन बहुत से लोग अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराते हैं. ऐसे ही लोगों के खिलाफ पुलिस ने रविवार को रुड़की के भारत नगर मोहल्ले में सत्यापन अभियान चलाया और किरायेदारों का सत्यापन नहीं मिलने पर मकान मालिकों पर जुर्माना लगाकर एक लाख पचास हजार रुपए वसूले.
यह भी पढे़ं-मसूरी विधायक गणेश जोशी क्यारकुली गांव में मनाएंगे इगास पर्व
वहीं कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि क्षेत्र के भारत नगर मोहल्ले में किरायेदारों का सत्यापन अभियान चलाया गया. इस दौरान 15 मकान मालिकों द्वारा किरायदारों का सत्यापन नहीं कराया गया था, जिनसे एक लाख पचास हजार रुपए वसूले गए हैं.