रुड़की:हरिद्वार की रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने 12 घंटे में ट्रक लूटकांड का खुलासा करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाश के पास से लूटा गया ट्रक, एक मोबाइल, 7 हजार रुपये नकद और एक बाइक भी बरामद की है. पुलिस के मुताबिक लूटे गए ट्रक में करीब 10 लाख का सामान था.
रुड़की पुलिस के मुताबिक रविवार रात करीब 12 बजे हरिद्वार रोड पर तीन बदमाश तमंचे के बल पर चालक से ट्रक, मोबाइल और 7 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए थे. वहीं, ट्रक चालक ने लूट की जानकारी रुड़की पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी.
10 लाख के सामान के साथ बदमाश अरेस्ट वहीं, कुछ घंटों बाद पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर ट्रक छोड़कर गन्ने के खेत में छिप गए हैं. इसके बाद पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया. पुलिस ने बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया. इस दौरान पुलिस ने एक बदमाश वसीम पुत्र शमीम निवासी शीतलपुर थाना झबरेड़ा को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके साथी बदमाश सिन्टू पुत्र ऋषिपाल निवासी बहाराबाद जनपद हरिद्वार और अजय निवासी सहारनपुर भागने में कामयाब रहे.
ये भी पढ़ेंः 11 बाइक के साथ 2 चोर गिरफ्तार, उत्तराखंड की मोटरसाइकिल यूपी में बेचते थे
पुलिस ने बदमाश के पास से 10 लाख का सामान समेत ट्रक, मोबाइल, 7 हजार रुपये नकद, एक तमंचा और एक बाइक बरामद की है. एसएसपी हरिद्वार डी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि फरार दोनों बदमाशों की तलाश की जा रही है. SSP ने बताया कि घटना के खुलासे के पीछे कांस्टेबल भीमदत्त शर्मा और होमगार्ड महक सिंह का अदम्य साहस काबिल-ए-तारीफ है. एसएसपी ने दोनों जवानों की पीठ थपथपाई और एक हजार रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया.