उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों का किया खुलासा - Roorkee mobile thief arrested

रुड़की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. रुड़की पुलिस ने एक साथ तीन अलग-अलग घटनाओं का खुलासा किया, जिसमें फरार इनामी बदमाश की गिरफ्तारी, मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़ और स्मैक के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी शामिल है.

रुड़की पुलिस
पुलिस ने 3 अलग मामलों का किया खुलासा

By

Published : Oct 10, 2020, 8:19 PM IST

Updated : Oct 10, 2020, 10:50 PM IST

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली में सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने तीन अलग-अलग घटनाओं का खुलासा किया. जिसमें फरार इनामी बदमाश की गिरफ्तारी, मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़ और अवैध स्मैक के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी शामिल है. घटनाओं का खुलासा करते हुए सीओ ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई. साथ ही क्षेत्र में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए.

पुलिस ने 3 अलग मामलों का किया खुलासा

साढ़े तीन साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया सिविल लाइन कोतवाली के एक मुकदमे में साढ़े तीन साल से फरार चल रहे आरोपी समीर बजाज को पुलिस ने पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया है. आरोपी पर 15 सौ रुपये का इनाम घोषित किया गया था, जिसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. आरोपी समीर बजाज समेत अन्य लोगों पर रुड़की के एक मोबाइल कारोबारी ने सिविल लाइन कोतवाली में 2016 में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें समीर बजाज तभी से फरार चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर पंजाब के लुधियाना से समीर को गिरफ्तार किया गया है.

साढ़े तीन साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

18 मोबाइल समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

वही, गंगनहर कोतवाली पुलिस ने 18 चोरी के मोबाइल फोन के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिस सबंध में सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि गंगनहर कोतवाली पुलिस इब्राहिमपुर के पास चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक पर तीन युवक आते दिखाई दिए, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे. लेकिन पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया. पुलिस ने उनके पास से 18 चोरी के मोबाइल और 22 सौ रुपये नकद बरामद किए हैं. पूछताछ में आरोपियों ने मोबाइल फोन चोरी करने और सस्ते दामों में बेचने की बात कबूल की है. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है.

18 मोबाइल समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:यौन शोषण केस: बढ़ सकती है विधायक महेश नेगी की मुश्किलें, दिल्ली के होटल से मिले अहम सबूत

200 ग्राम स्मैक के साथ दो गिरफ्तार

वहीं, तीसरा मामला गंगनहर कोतवाली क्षेत्र का है. सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया मुखबिर की सूचना पर गंगनहर पुलिस ने दो आरोपियों को 200 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से 14 सौ रुपये नकद भी बरामद हुए हैं. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी छंगा नाम के व्यक्ति से स्मैक लाते हैं और क्षेत्र में बेचते हैं. पुलिस ने गिरफ्तार दो आरोपियों समेत एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

200 ग्राम स्मैक के साथ दो गिरफ्तार
Last Updated : Oct 10, 2020, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details