उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

झूठी थी आत्महत्या की कहानी, प्रेमिका के 'सूटकेस मर्डर' के लिए बनाया था फुलप्रूफ प्लान - रुड़की पुलिस ने रमशा हत्याकांड का खुलासा किया

रुड़की के पिरान कलियर में सूटकेस में मिली युवती की लाश के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, युवक ने ही युवती की हत्या की थी. युवक ने हत्या की पहले ही प्लानिंग कर ली थी.

ramsha suicide
रमशा आत्महत्या

By

Published : Mar 25, 2022, 5:14 PM IST

Updated : Mar 25, 2022, 6:00 PM IST

रुड़कीःपिरान कलियर के एक होटल में गुरुवार को सूटकेस से बरामद हुआ युवती का शव और गिरफ्तार प्रेमी की आत्महत्या वाली कहानी झूठी निकली है. एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी युवक ने ही युवती की हत्या की. शव को ठिकाने लगाने के लिए सूटकेस में रखकर ले जा रहा था. वहीं, होटल में कमरा लेने के लिए युवती की फर्जी आईडी का इस्तेमाल भी किया गया था. युवती मंगलौर की रहने वाली थी और आरोपी युवक की दूर की रिश्तेदार भी थी.

गौरतलब है कि गुरुवार देर रात रुड़की के पिरान कलियर स्थित एक गेस्ट हाउस में गुलजेब पुत्र सनव्वर निवासी घोसियान ज्वालापुर (हरिद्वार) ने कमरा लिया. गेस्ट हाउस में वो अपनी प्रेमिका रमशा के साथ ठहरा था. कुछ घंटों बाद ही जब गुलजेब भारी भरकम सूटकेस लेकर होटल से बाहर निकला तो होटल कर्मी को उसपर शक हुआ. जिसके बाद उसे पकड़कर सूटकेस खोला गया तो उसमें युवती का शव मिला. मौजूद लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

झूठी थी आत्महत्या की कहानी
ये भी पढ़ेंः शादी को राजी नहीं थे लड़की के घरवाले, प्रेमी ने बनाया खतरनाक प्लान, फिर सूटकेस में मिली प्रेमिका की लाश

वहीं, शुक्रवार को रुड़की स्थित एसपी देहात कार्यालय पर एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी युवक ने युवती की हत्या की है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि युवती के परिजन उनकी शादी के खिलाफ थे और उसकी प्रेमिका भी परिजनों के फैसले के साथ थी. इसी बात से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या को अंजाम दिया और उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए सूटकेस में रखकर गंगनहर में फेंकने जा रहा था.

झूठी निकली आत्महत्या की कहानीः गुरुवार देर शाम घटना के दौरान जब लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ा तो उसने झूठी कहानी बताई थी. शुरुआत में उसने बताया था कि वह दोनों आत्महत्या करने के लिए आए थे. लेकिन युवती ने जहर खा लिया और वह उसके शव को गंगनहर में डालकर खुद भी गंगनहर में आत्महत्या करने जा रहा था.

झूठ पर झूठ बोलता रहा आरोपीः युवक ने पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम दिया था. पहले ही सूटकेस लाया गया था और युवती की काजल नामक फर्जी आईडी होटल पर जमा कराई थी जबकि मृतका का नाम रमशा है और वह मंगलौर की रहने वाली थी.

Last Updated : Mar 25, 2022, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details