उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज - रुड़की हिंदी समाचार

पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.

roorkee
युवती को शादी का झांसा देकर युवक ने किया दुष्कर्म

By

Published : Apr 30, 2021, 10:17 PM IST

रुड़की:सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. युवती ने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

युवती ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर के खतौली के रहने वाले राहुल वर्मा ने 1 साल पहले उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया था. इसके बाद राहुल ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. जब उसने युवक पर शादी का दबाव बनाया तो उसने शादी करने से साफ इंकार कर दिया.

ये भी पढ़ें:इन राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस और मौत के मामले

वहीं, युवती ने पुलिस को बताया कि युवक ने दुष्कर्म का वीडियो और फोटो भी वायरल करने की भी धमकी दी है. वहीं, पीड़िता ने पुलिस ने जल्द न्याय दिलाने की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:कोटद्वार में दिल्ली क्राइम ब्रांच का छापा, स्थानीय पुलिस को नहीं थी जानकारी

कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि पीड़िता की ओर से तहरीर प्राप्त हो गई है, जिसके आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details