उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Roorkee News: सालभर पहले अपहरण हुई किशोरी दिल्ली से बरामद, आरोपी गिरफ्तार - Roorkee Civil Line Kotwali

रुड़की पुलिस ने करीब एक साल पहले अपहरण हुई किशोरी को दिल्ली के कश्मीर गेट बस अड्डे से बरामद कर लिया. साथ ही आरोपी अपहरणकर्ता को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी किशोरी को कश्मीरी गेट बस अड्डे से कहीं ले जाने की फिराक में था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 17, 2023, 7:55 PM IST

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से करीब सालभर पहले एक किशोरी का अपहरण हुआ था. मामले में अब जाकर पुलिस ने किशोरी को अपहरणकर्ता के चंगुल से छुड़ा लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी पर 5 हजार रुपये का इनाम भी रखा था. आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया.

बता दे कि 19 अगस्त 2021 को रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की एक किशोरी का अपहरण हो गया था. किशोरी की मां ने मीर मुमताज उर्फ अमीर राजन, निवासी ग्राम भद्रक, मोहल्ला मस्जिद पुराना बाजार, जिला भद्रक उड़ीसा पर बेटी के अपहरण का आरोप लगाया था. मामले में किशोरी की मां ने आरोपी मीर मुमताज के खिलाफ अपहरण का मुकदमा भी दर्ज कराया था. पुलिस तभी से अपहृत किशोरी और आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी.

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा आरोपी पर 5 हजार रुपये का इनाम भी रखा हुआ था. आरोपी और किशोरी की तलाश में पुलिस आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सहित अन्य संभावित स्थानों पर भी थी, लेकिन आरोपी पुलिस को नहीं मिला और न ही किशोरी ही बरामद हुई. काफी तलाशने के बाद पुलिस टीम को जानकारी मिली कि आरोपी दिल्ली के कश्मीरी बस अड्डे से कहीं जाने की फिराक में है.

सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही अपहृत किशोरी को भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें:Dead body found in Haridwar: पुलिस चौकी से चंद कदम दूर नाले में मिली महिला की लाश

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की रानी लक्ष्मी बाई पार्क के पास एक लावारिस कार खड़ी है. आनन-फानन में पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां एक चोरी की बाइक मिली. यह बाइक दो दिन पूर्व भगवानपुर कस्बे से चोरी हुई थी. जानकारी मिलने पर बाइक स्वामी भी मौके पर पहुंच गया. पुलिस अब मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

कोतवाली पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि यह बाइक लावारिस खड़ी थी. पुलिस ने जब बाइक के संबंध में जानकारी जुटाई तो बाइक स्वामी भी मौके पर आ गया. बाइक स्वामी ने बताया कि उसकी यह बाइक दो दिन पहले भगवानपुर से चोरी हुई थी. बाइक स्वामी ने बताया कि इसकी तहरीर भी उसने भगवानपुर पुलिस को दी हुई है.

पुलिस ने बाइक के संबंध में जानकारी की तो लोगों ने बताया कि कोई व्यक्ति इस बाइक को लेकर मैकेनिक के पास ठीक कराने आया था और बिना बताए ही वह बाइक को छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने जानकारी जुटाई तो मोटर मैकेनिक ने बताया कि यह बाइक एक युवक रिपेयर कराने के लिए यहां पर छोड़ कर गया और कुछ देर बाद आने की बात कही है. जिसके बाद पुलिस बाइक स्वामी और बाइक को लेकर कोतवाली सिविल लाइन पहुंची और मैकेनिक को आरोपी युवक के आने पर सूचना देने की बात कही. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details