उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की गैंगरेप मामला: मुख्य आरोपी सोनू पर इनाम घोषित करने की तैयारी में पुलिस, लोगों से की ये अपील

रुड़की में मां-बेटी से चलती कार में हुए गैंगरेप मामले में पुलिस मुख्य आरोपी सोनू पर इनाम घोषित करने की तैयारी में है. एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि पुलिस नामजद आरोपी सोनू पर इनाम घोषित करने की तैयारी कर रही है. साथ ही उन्होंने आमजन से अपील की है कि यदि कोई भी दुष्कर्म से जुड़ी सूचना पुलिस को देता है तो उसको उचित इनाम दिया जाएगा. साथ ही सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी.

announce reward on gang rape accused sonu
आरोपी सोनू पर इनाम घोषित करने की तैयारी

By

Published : Jun 26, 2022, 10:24 PM IST

Updated : Jun 26, 2022, 10:49 PM IST

रुड़की: 6 साल की मासूम और उसकी मां के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में अब पुलिस नामजद आरोपी सोनू पर अब इनाम घोषित करने की तैयारी कर रही है. वहीं, एसएसपी हरिद्वार योगेंद्र सिंह रावत का कहना है कि इस वारदात में तीन से चार लोग शामिल थे, जिसमें से एक को चिन्हित किया गया है. महिला आरोपियों को पहले से जानती थी, लेकिन कुछ कारणों से वो नाम नहीं बता पा रही है. वहीं, हरिद्वार पुलिस ने आमजन से पुलिस ने अपील की है कि यदि कोई भी दुष्कर्म से जुड़ी सूचना पुलिस को देता है तो उसको उचित इनाम दिया जाएगा. वहीं सूचना देने वाले का नाम, पहचान और पता पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा.

बता दें कि बीती 24 जून को मां-बेटी से सामुहिक दुष्कर्म की घटना में चार आरोपी शामिल होने की बात सामने आई है, इसके अलावा एक बाइक सवार की भूमिका की भी पुलिस जांच कर रही है. पुलिस की कई टीमें लगातार दबिश दे रही है, साथ ही कुछ संदिग्धों से भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें:हैवानियत! चलती कार में मां और 6 साल की बच्ची से गैंगरेप, लहूलुहान हालत में पटरी पर छोड़कर भागे आरोपी

कार सवार लोगों से मांगी थी लिफ्ट: बीते शक्रवार की रात कलियर क्षेत्र निवासी एक महिला ने रुड़की आने के लिए कार में लिफ्ट ली थी, उसके साथ उसकी छह साल की बेटी भी थी. रास्ते में रुड़की के पास कार सवार आरोपियों ने मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया, जिसके बाद बच्ची को गंभीर हालत में रूड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

पीड़ित महिला ने पुलिस को एक आरोपी सोनू निवासी कलियर का नाम भी बताया था, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि कार में चार आरोपी सवार थे, पुलिस अब रात्रि ग्यारह बजे से लेकर एक बजे के बीच गंगनहर पटरी पर से आने जाने वालों के नंबर सीसीटीवी कैमरे के आधार पर ट्रेस कर रही है.

वहीं, दूसरी तरफ घटनास्थल के आसपास संचालित मोबाइल नंबर को भी चिन्हित कर रही है. पुलिस की तीन टीमें कलियर और रुड़की से लेकर आसपास के इलाके में दबिश दे रही है. बीते दिन पुलिस ने महिला और बेटी के बयान दर्ज किये हैं, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास कर रही है.

एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि इस मामले में अब पुलिस नामजद आरोपी सोनू पर इनाम घोषित करने की तैयारी कर रही है. साथ ही पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि यदि कोई भी दुष्कर्म से जुड़ी सूचना पुलिस को देता है तो उसको उचित इनाम दिया जाएगा. साथ ही सूचना देने वाले का नाम, पहचान और पता पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा. पुलिस की जांच चल रही है, कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. जांच में कुछ अहम सुराग मिले है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Jun 26, 2022, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details