उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, लाखों का इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद - रुड़की लेटेस्ट क्राइम न्यूज

रुड़की पुलिस ने लाखों के चोरी के सामान के साथ चोर को दबोचा है. चोर ने हाल ही में एक दुकान और शोरूम से लाखों का सामान पर हाथ साफ कर दिया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 6, 2022, 3:36 PM IST

रुड़की:हरिद्वार के रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने झबरेड़ा और ढंडेरा में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने एक दुकान और शोरूम से लाखों का इलेक्ट्रॉनिक आइटम चोरी किया था. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी का माल भी बरामद किया है. वहीं, इस मामले में पुलिस उसके दो साथियों की तलाश कर रही है.

मंगलवार को सिविल लाइन कोतवाली में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के विजयनगर कॉलोनी ढंडेरा में 6 नवंबर को केदार सिंह नेगी की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान चोरी कर लिया था. इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था.

पुलिस इस मामले की जांच करते हुए आरोपी की तलाश कर रही थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सोमवार देर शाम शेरखान निवासी बुझहेड़ी, पुरकाजी मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया. आरोपी चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए सिविल लाइन क्षेत्र में घूम रहा था. पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने विजय नगर भारत कॉलोनी में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. उसने यह भी बताया कि झबरेड़ा में जटोल रोड पर एक शोरूम से भी एलईडी स्क्रीन, प्रेस समेत लाखों का सामान चोरी किया था.
ये भी पढ़ेंः 20 लाख की स्मैक के साथ बाप-बेटा गिरफ्तार, दोनों भी जा चुके हैं जेल

पुलिस ने उसकी निशानदेही पर 7 एलईडी स्क्रीन, प्रेस और अन्य सामान बरामद किया है. आरोपी से चोरी की अन्य घटनाओं के बारे में जानकारी ले रही है. आरोपी ने बताया कि चोरी की घटनाओं में उसके साथ उस्मान निवासी बुझहेड़ी, पुरकाजी तथा सोनू निवासी हापुड यूपी भी शामिल थे. पुलिस अब इनकी तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details