रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने चोरी की छह बाइक और दो इंजन के साथ चार चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को 28 मई को अनिल कुमार नाम के व्यक्ति ने सूचना दी थी कि 27 मई की रात तीन बाइक सवार लुटेरों ने हरिद्वार रोड पर उसकी बाइक लूट ली थी. जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी तलाश में जुट गई थी.
चार जून को पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि बाइक लूटने वाले आरोपियों में एक सिडकुल स्थित अपने कमरे पर है. जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर लूट की दो बाइक भी बरामद कर लीं. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में शामिल तीन अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे बाइक निकाल कर उनके पार्ट्स बेचने का काम करते हैं. पकड़े गए आरोपियों में एक बाइक मैकेनिक भी शामिल है.