रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के राज विहार कॉलोनी के पास दो दिन पूर्व गन्ने के खेत में एक अज्ञात युवक शव (unknown youth dead body in sugarcane field) मिला था, जिसकी पहचान सचिन कश्यप के रूप में हुई थी. पुलिस कप्तान अजय सिंह के 48 घंटे के अल्टीमेटम के भीतर ही हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए मुख्य आरोपी समेत चार आरोपियों (4 arrested in Rajvihar murder case) को धर दबोचा है. पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. वहीं, एसएसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.
बता दें दो दिन पूर्व रुड़की के राजविहार के पास गन्ने के खेत (murder case in sugarcane field) में खून से लथपथ एक अज्ञात शव मिला था. शव के पास से ही एक हेलमेट भी पुलिस को बरामद हुआ था. शव के पास कोई ऐसी चीज नहीं मिली, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके. पुलिस ने शव का पंचनामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा था. जिसके मद्देनजर पुलिस कप्तान अजय सिंह ने घटना के खुलासे को लेकर प्रभारी निरीक्षक को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया.
पढ़ें-रुद्रपुर में फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, सरगना फरार
मामले का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस और एसओजी की कई टीमों का गठन किया. जिसमें एसओजी प्रभारी जहांगीर अली ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए पुलिस टीमों के साथ मिलकर घटना का पर्दाफाश किया. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी सहित चार आरोपियों को धरदबोचा है. साथ ही घटना में प्रयुक्त सामान भी बरामद कर लिया गया है.