उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कमेटी के नाम पर हड़प ली लाखों की रकम, आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी

पिरान कलियर के मुकर्रबपुर में कमेटी के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़ित का कहना है कि रकम वापस मांगने पर आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 21, 2022, 9:54 PM IST

रुड़की:पिरान कलियर थाना क्षेत्र में पुलिस ने धोखाधड़ी कर लाखों रुपए की रकम हड़पने का मामला सामने आया है. वहीं, पीड़िता द्वारा रकम वापस मांगे जाने पर जान से मारने की धमकी देने पर एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, मुकर्रबपुर निवासी हसरत अली ने पुलिस को शिकायत कर बताया कि कलियर में पीपल चौक के पास उसकी इन्वर्टर, बैटरी की दुकान है. उसने बचत के लिए अन्य लोगों की तरह मुकर्रबपुर निवासी मुकर्रम के पास कमेटी डाली हुई थी, उसने पैसा जमा होने के लिए कमेटी में 6 लाख 80 हजार रुपये मुकर्रम के पास जमा किए थे. वहीं, जमा की गई रकम में से मुकर्रम ने 1 लाख 90 हजार रुपए वापस लौटा दिए और एक ओर अन्य कमेटी के 90 हजार रुपए मिलाकर कुल 5 लाख 80 हजार रुपये हड़प लिए.

पढ़ें-दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मिले CM धामी, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

आरोप है कि पीड़िता द्वारा पैसे मांगने पर मुकर्रम ने गाली गलौज कर झूठे मुकदमे में फंसाने ओर जेल मे भिजवाने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी दी है, पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धोखाधड़ी कर जान से मारने व रकम हड़पने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू जर दी है.

इस मामले में कलियर थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुकर्रम निवासी मुक़र्रबपुर पिरान कलियर के खिलाफ धोखाधड़ी कर पैसे हड़पने व मांगने पर जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details