उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पांच साल तक लूटता रहा अस्मत, फिर शादी से किया इनकार, तीन के खिलाफ मुकदमा - तीन के खिलाफ मुकदमा

पिरान कलियर थाने में तहरीर देकर एक युवती ने एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने पांच साल तक शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 18, 2022, 6:39 PM IST

रुड़की:पिरान कलियर थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर पांच साल तक एक युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. वहीं, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

एसएसपी हरिद्वार को पीड़िता द्वारा सौंपी गई शिकायत में बताया गया कि वह साल 2017 से सिडकुल में नौकरी करती चली आ रही थी. तब छोटा खान निवासी शिवदासपुर तेलीवाला थाना पिरान कलियर ने उसे झांसे में लेकर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए. जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे बताया कि वह आईटीसी में नौकरी करता है और वह उससे शादी करेगा. जिसके बाद आरोपी पांच साल तक पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाता रहा.

पढ़ें-पीछे थे पुलिस के जवान, बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, लक्सर फायरिंग का वीडियो आया सामने

वहीं, पीड़िता को जनवरी 2022 में पता चला कि छोटा खान की सगाई हो गयी है. जिसके पश्चात पीड़िता ने छोटा खान से बात की तो उसने पीड़िता से फरवरी 2022 में रजिस्टर्ड मैरिज कर ली और अपने घर ले जाने का वादा किया, लेकिन इसके बाद भी वह उसे अपने साथ अपने घर नहीं लेकर गया.

अब पीड़िता को पता लगा कि छोटा खान विवाह कर रहा है तो पीड़िता ने पूरे मामले की तहरीर पिरान कलियर थाने में दी है. जिसके बाद पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने छोटा खान, उसके भाई सलमान और मां रईसाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पिरान कलियर थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details