रुड़कीः हरिद्वार जिले के पिरान कलियर में सूटकेस में युवती का शव लेकर जा रहे एक युवक को पुलिस ने पकड़ा है. युवक के मुताबिक, शव उसकी प्रेमिका का है और वो शव को नहर में फेंकना चाहता था. उसके बाद खुद आत्महत्या करने वाला था. पुलिस ने युवक को हिरासत में लेने के साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है.
शादी को राजी नहीं थे लड़की के घरवाले, प्रेमी ने बनाया खतरनाक प्लान, फिर सूटकेस में मिली प्रेमिका की लाश - dead body of his girlfriend in suitcase
रुड़की पुलिस ने प्रेमिका का शव सूटकेस में भरकर घूमते एक युवक को पकड़ा है. पुलिस ने मुताबिक, युवक शव को नहर में फेंकने के बाद खुद आत्महत्या करने वाला था.
![शादी को राजी नहीं थे लड़की के घरवाले, प्रेमी ने बनाया खतरनाक प्लान, फिर सूटकेस में मिली प्रेमिका की लाश girlfriend murder](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14827567-thumbnail-3x2-fddffff.jpg)
हरिद्वार के ज्वालापुर के मोहल्ला घोसियान निवासी गुलशेर देर शाम ज्वालापुर निवासी अपनी प्रेमिका के साथ कलियर स्थित एक होटल में गया. कुछ देर बाद लड़का एक बड़ा सा सूटकेल लेकर बाहर की ओर जाने लगा तो होटल कर्मियों को उस पर शक हुआ. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सूटकेस खुलवाया तो उसके अंदर युवती का शव मिला.
पुलिस ने युवक से पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि वो पिछले 8 सालों से युवती के साथ रिलेशनशिप में था, लेकिन युवती के परिजन उनकी शादी को तैयार नहीं थे. इसके बाद दोनों ने आत्महत्या की योजना बनाई और कलियर में आकर कमरा लिया. यहां दोनों को जहर खाना था. युवती ने पहले जहर खा लिया और वो मर गई. इसके बाद युवक ने शव को सूटकेस में रखा और होटल से बाहर निकलने लगा. युवक ने बताया कि वह सूटकेस को लेकर नहर के पास जा रहा था, जहां शव को नहर में फेंकने के बाद खुद आत्महत्या करने वाला था.