रुड़की:मंगलौर कोतवाली पुलिस (Mangalore Kotwali Police) व सीआईयू की संयुक्त टी ने रूप में 25 हजार के फरारी इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसे आज न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया है. आरोपी हत्या के मामले में 14 साल से फरार चल रहा था.
25 हजार का इनामी हत्यारोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, 14 साल से चल रहा था फरार
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के शिकारपुर निवासी शिवकुमार ने साल 2008 में महिला की हत्या करने व अन्य को गम्भीर रूप से घायल करने का मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं, पुलिस जांच में 3 आरोपी दलवीर, रूग्गा व महावीर निवासी हरियाणा के नाम प्रकाश में आए थे. जिनमें से दलवीर व रूग्गा को पुलिस ने गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया था और महावीर की तलाश की जा रही थी.
बता दें कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के शिकारपुर निवासी शिवकुमार ने साल 2008 में महिला की हत्या करने व अन्य को गम्भीर रूप से घायल करने का मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं, पुलिस जांच में 3 आरोपी दलवीर, रूग्गा व महावीर निवासी हरियाणा के नाम प्रकाश में आए थे. जिनमें से दलवीर व रूग्गा को पुलिस ने गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया था और महावीर की तलाश की जा रही थी.
पढ़ें-चारधाम में बेहतर इंतजामात, एक दिन में साढ़े 7 हजार यात्री केदारनाथ जाएंः डॉ. धन सिंह रावत
वहीं, साल 2009 में पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था. तभी से मंगलौर पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी थी. ऐसे में पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देश व क्षेत्राधिकारी मंगलौर के नेतृत्व में सीआईयू व मंगलौर कोतवाली पुलिस की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया. जिसके बाद टीम ने मुखबिर की सूचना पर हरियाणा पुलिस की मदद से फरार इनामी बदमाश महावीर को समालखा पानीपत हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया. जिसे बाद आरोपी को आज न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया.