उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: कुख्यातों को नेटवर्क तोड़ने में लगी पुलिस, गैंगस्टर नरेंद्र वाल्मीकि का गुर्गा गिरफ्तार - रुड़की न्यूज

कुख्यात गैंगस्टर नरेंद्र वाल्मीकि इस समय जेल में बंद है. जेल से ही वह अपना नेटवर्क चलाता है. बाबू वाल्मीकि के कहने पर ही वारदातों को अंजाम देता था.

roorkee
रुड़की

By

Published : Jan 16, 2020, 11:00 PM IST

रुड़की:उत्तराखंड पुलिस इस समय कुख्यात बदमाशों का नेटवर्क तोड़ने में लगी हुई है. यही कारण है कि पुलिस इन कुख्यातों के गुर्गों को दबोच रही है. गुरुवार को रुड़की में कोतवाली पुलिस ने गोल भट्टा से कुख्यात नरेंद्र वाल्मीकि के गुर्गे को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है.

रुड़की में कुख्यात वाल्मीकि का गुर्गा गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुख्यात नरेंद्र वाल्मीकि का गुर्गा मनीष उर्फ बाबू गोल भट्टा में है, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाबू को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें-अवैध रूप से एसिड बेचने वालों पर दून पुलिस का 'अटैक', होगी सख्त कार्रवाई

वहीं, बाबू पर हत्या समेत आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है. बाबू वाल्मीकी के इशारे पर वारदातों को अंजाम दिया कराता था. जिसकी पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी. फिलहाल, पुलिस बाबू से पूछताछ में जुटी हुई है. बात दें कि वाल्मीकि इस समय जेल में बंद है और जेल से ही अपना नेटवर्क चलाता है. ऐसे में पुलिस कुख्यातों के नेटवर्क को तोड़ने में लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details