रुड़की:सिविल लाइन कोतवाली पुलिस और भगवानपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने संजय और वासु नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी संजय 19 साल से फरार चल रहा था जबकि वासु करीब एक वर्ष से फरार था. पुलिस लंबे समय से दोनों की तलाश कर रही थी, लेकिन इनका कुछ पता नहीं चल रहा था.
आरोपी संजय पर 2500 रुपये और वासु पर 1500 रुपये का इनाम रखा गया था. आपको बता दें कि, उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस ने फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया है. जिसके चलते पुलिस आए दिन फरार चल रहे इनामी आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है.
ये भी पढ़ें:15 अगस्त पर सम्मानित होंगे उत्तराखंड के 6 जांबाज अफसर, मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक
इसी अभियान के तहत रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने एक्सीडेंट के मुकदमे में 19 साल से फरार चल रहे 2500 रूपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी संजय मुजफ्फरनगर का रहने वाला है, जो दिल्ली और हरियाणा में भी रह चुका है. संजय काफी समय से ऋषिकेश के रायवाला के पास पहचान बदल कर रह रहा था. पुलिस को मुखबिर ने संजय के बारे में सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने आज सुबह संजय को रायवाला के पास से गिरफ्तार किया.
वहीं, भगवानपुर थाना पुलिस ने भी चोरी के मुकदमे में फरार चल रहे इनामी आरोपी वासु को गिरफ्तार किया है. रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए हरिद्वार एसएसपी डी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने बताया कि पुलिस ने फरार चल रहे दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि जनपद में फरार इनामी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है.