उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की फायरिंग मामले में पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी - रुड़की पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया

इस मामले में कुल पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. दो लोगों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन लोगों की तलाश की जा रही है.

Roorkee firing case
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Nov 17, 2020, 4:31 PM IST

Updated : Nov 17, 2020, 5:16 PM IST

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में बीती 11 नवंबर की रात को घर में घुसकर डेयरी स्वामी को जान मारने की नीयत से फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों का नाम बासुल और परवेज है. पुलिस ने आोरपियों के पास एक देशी तंमचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. हालांकि, तीन आरोपी अभी भी फरार हैं.

पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बीती 11 नवंबर की रात को बंधा रोड पर घर के बाहर खेल रहे बच्चों में विवाद हो गया था. इसकी के चलते आकिब और परवेज समेत पांच लोगों ने डेयरी स्वामी इशरार के घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. जिससे मोहल्ले में भी भगदड़ मच गई थी. गनीमत रही थी कि इस फायरिंग में किसी भी व्यक्ति को गोली नहीं लगी. जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने मौके से कारतूस के पांच खोखे बरामद किए थे.

पढ़ें-प्रदूषण से जूझ रहा उत्तराखंड, फेफड़े और दिल के रोगियों के लिए मुफीद नहीं ये पांच शहर

पुलिस ने पीड़िता पक्ष की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था. तभी से आरोपी फरार चल रहे थे. कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, अभी इस मामले में खुशनूद त्यागी समेत तीन आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Nov 17, 2020, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details