रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में बीती 11 नवंबर की रात को घर में घुसकर डेयरी स्वामी को जान मारने की नीयत से फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों का नाम बासुल और परवेज है. पुलिस ने आोरपियों के पास एक देशी तंमचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. हालांकि, तीन आरोपी अभी भी फरार हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बीती 11 नवंबर की रात को बंधा रोड पर घर के बाहर खेल रहे बच्चों में विवाद हो गया था. इसकी के चलते आकिब और परवेज समेत पांच लोगों ने डेयरी स्वामी इशरार के घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. जिससे मोहल्ले में भी भगदड़ मच गई थी. गनीमत रही थी कि इस फायरिंग में किसी भी व्यक्ति को गोली नहीं लगी. जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने मौके से कारतूस के पांच खोखे बरामद किए थे.