रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के जौरासी गांव स्थित खेत में गोकशी पकड़ने पहुंची पुलिस पर आरोपियों ने छूरे से हमला किया है. पुलिस ने मौके से 275 किलो गोमांस बरामद किया है. साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए हैं.
गोकशी पकड़ने गई पुलिस पर धारदार हथियार से हमला, दो को पुलिस ने दबोचा, दो हो गए फरार - रुड़की में 2 आरोपी गिरफ्तार
जौरासी गांव में गोकशी की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस पर छुरी से हमला करने का मामला सामने आया है. साथ ही पुलिस ने मौके से 275 किलो गोमांस बरामद किया है. 2 आरोपी पुलिस हिरासत में हैं, लेकिन उनके 2 साथी मौके से फरार होने में कामयाब हुए हैं.
बता दें कि रूड़की की सिविल लाइन कोतवाली के जौरासी जबरदस्तपुर गांव के एक खेत में गोकशी की सूचना गोवंश संरक्षण स्कॉयड की टीम को दी गई थी. सूचना मिलने के बाद टीम ने गन्ने के खेत में छापा मारा. इसी बीच पुलिस पर आरोपियों ने छूरे से हमला कर दिया. पुलिस ने किसी तरह से उन्हें काबू करके उनके कब्जे से छूरा बरामद किया है. मौके से 275 किलो गोमांस और गोकशी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार में मां के प्रेमी ने बेटी को बनाया हवस का शिकार, आरोपी को खोज रही पुलिस
पकड़े गए आरोपियों की पहचान माजिद और जुबैर निवासी जौरासी कोतवाली सिविल लाइन के रूप में है. पुलिस ने मौके से गोवंश के अवशेष भी बरामद किए हैं. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपने साथियों के नाम आरिफ और नवाजिश निवासी जौरासी जबरदस्तपुर बताया है. पुलिस ने इन सभी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. बता दें कि तस्करों में पुलिस का बिलकुल भी खौंफ नहीं है. वह आए दिन आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते रहते हैं.
ये भी पढ़ें:स्कूटी को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, चालक की दबकर मौत