रुड़की: भगवानपुर पुलिस ने 24 घंटे के बीच ट्रक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने ट्रक और माल भी बरामद कर लिया है. जिसकी कीमत करीब 45 लाख रुपये बताई गई है. घटना का खुलासा एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने किया है.
रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती 24 अप्रैल को श्रवण कुमार पुत्र कृष्ण लाल निवासी भगवानपुर का ट्रक सामान के साथ चोरी हो गया था. पीड़ित ट्रक स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर चोरी की सूचना दी, जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ट्रक की तलाश शुरू करते हुए 24 घंटे के बीच भीतर चोरी का ट्रक और सामान बरामद कर लिया.