उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़कीः पेट्रोल पंप लूटकांड का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार, एक की तलाश - Haridwar SSP D. Senthil Abudai Krishna Raj S.

रुड़की के झबरेड़ा में बीती 12 अप्रैल को तीन बादमाशों ने पेट्रोल पंप सेल्समैन से तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों में से दो को गिरफ्तार किया है और एक फरार चल रहा है.

roorkee police
आरोपी

By

Published : Apr 28, 2020, 5:42 PM IST

Updated : Apr 28, 2020, 10:42 PM IST

रुड़की: झबरेड़ा में बीती 12 अप्रैल को पेट्रोल पंप सेल्समैन से तीन बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिसमें पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों में से दो की गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा किया है. आरोपियों के पास से लूट की रकम और घटना में प्रयुक्त अन्य सामान भी बरामद किया गया है. वहीं, फरार एक अन्य आरोपी की तलाश अभी जारी है.

पेट्रोल पंप लूटकांड का खुलासा

जानकारी के मुताबिक, झबरेड़ा इकबालपुर मार्ग स्थित विक्रांत फिलिंग स्टेशन पर बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने सेल्समैन से पचास हजार की लूट को अंजाम दिया था. लॉकडाउन के दौरान दिनदहाड़े लूट के चलते पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था.

हरिद्वार एसएसपी के निर्देश पर एसपी देहात और मंगलौंर सीओ के नेतृत्व में टीम का गठन कर बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास शुरू किए गए. टीम ने घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों में से दो आरोपियों को धरदबोचा है. जिनके पास से लूट की रकम और एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन, एक बाइक समेत अन्य सामान बरामद किया गया है.

पढे़ं :गंगनहर में कूदी महिला, तीन युवकों ने बचाया

घटना का खुलासा करते हुए हरिद्वार एसएसपी डी.सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने बताया कि गिरफ्त में आए आरोपी इस तरह की घटना को पहले भी अंजाम दे चुके हैं. एक साथी आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है. उन्होंने बताया आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 43600 रुपये और दो मोबाइल फोन लुटे थे. जिनके पास से लूट के 19880 रुपये और दो मोबाइल फोन के साथ एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल समेत कपड़े बरामद किए हैं. बता दें कि दोनों आरोपी उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं.

Last Updated : Apr 28, 2020, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details