उत्तराखंड

uttarakhand

रुड़की पुलिस ने दो गैंगस्टर को किया गिरफ्तार, पांच महीने से थे फरार

By

Published : Jul 17, 2020, 1:11 PM IST

रुड़की पुलिस ने दो गैंगस्टर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. ये गैंगस्टर पांच महीने से फरार चल रहे थे.

roorkee
रुड़की में दो गैंगस्टर गिरफ्तार

रुड़की:हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में फरार और इनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. हरिद्वार पुलिस अन्य जनपदों और प्रदेशों में जाकर आरोपियों की धरपकड़ कर रही है. इसी कड़ी में रुड़की की झबरेड़ा पुलिस ने फरार चल रहे दो गैंगस्टर को मेरठ के हस्तिनापुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले 5 माह से फरार चल रहे थे.

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, तीन जवान घायल

एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि भगवानपुर थाना क्षेत्र में हरविंद्र उर्फ मिंटू पुत्र रामपाल निवासी सैपुर करमचंदपुर और गणेश पुत्र राम निवासी ग्राम खाईखेड़ी थाना मवाना जनपद मेरठ के खिलाफ गैंगस्टर की धारा में 10 फरवरी 2020 में मुकदमा दर्ज किया गया था. मामले की जांच एसओ झबरेड़ा रविंद्र कुमार कर रहे थे.

एसपी देहात ने बताया कि दोनों आरोपियों को दबिश देकर हस्तिनापुर मेरठ से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि हरिद्वार एसएसपी के निर्देश पर जनपद में फरार और इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया गया है. इसके साथ ही उन्होंने फरार चल रहे आरोपियों के लिए लगातार अभियान चलाने की बात भी कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details