रुड़की: आईपीएल मैच पर सट्टे का अवैध कारोबार करने वाले तीन लोगों को रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनसे हजारों की नगदी, 6 मोबाइल फोन और एक फॉर्च्यूनर कार भी बरामद की गई है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
रुड़की गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल ने बताया कि हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर गंगनहर कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध सट्टे की रोकथाम व उसके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले तीन लोगों को रुड़की रामनगर सलेमपुर रोड से गिरफ्तार किया है. तीनों लोग फॉर्च्यूनर गाड़ी में बैठकर आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे थे. तभी पुलिस ने तीनों व्यक्तियों को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया.