उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दस साल से फरार बदमाश बिजनौर से गिरफ्तार - Collier

रुड़की सिविल लाइन पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मुखबिर की सूचना पर 10 साल से फरार चल रहे पांच हजार के ईनामी बदमाश को बिजनौर से गिरफ्तार किया गया.

etv bharat
ईनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jan 10, 2020, 8:41 PM IST

रुड़की:पुलिस महानिदेशक के आदेश पर ईनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में रुड़की सिविल लाइन पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने 10 साल से फरार चल रहे पांच हजार के ईनामी बदमाश को बिजनौर से धर-दबोचा.

ईनामी बदमाश गिरफ्तार

कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी शमीम उर्फ कल्लू निवासी जनधरपुर बिजनौर को पुलिस ने पहले भी 2009 में कलियर से चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया था. जिसके बाद आरोपी जमानत पर रिहा हुआ था लेकिन, कोर्ट में तय तारीख पर पेश नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें:CM त्रिवेंद्र ने CAA के समर्थन में की जनसभा, कहा- कानून का विरोध करने वाले लोग हुए बेनकाब

कोर्ट के आदेश पर 2010 में आरोपी के खिलाफ वारंट जारी हुआ. पुलिस टीम तब से आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी. अब जाकर मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी को बिजनौर से गिरफ्तार किया. कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेजा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details