रुड़की:पुलिस महानिदेशक के आदेश पर ईनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में रुड़की सिविल लाइन पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने 10 साल से फरार चल रहे पांच हजार के ईनामी बदमाश को बिजनौर से धर-दबोचा.
कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी शमीम उर्फ कल्लू निवासी जनधरपुर बिजनौर को पुलिस ने पहले भी 2009 में कलियर से चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया था. जिसके बाद आरोपी जमानत पर रिहा हुआ था लेकिन, कोर्ट में तय तारीख पर पेश नहीं हुआ.