उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में 20 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

रुड़की में नशे के सौदागरों ने अपने पैर पसार लिए हैं. तस्करों के निशाने पर स्कूल और कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र रहते हैं. ऐसे में इन नशा तस्करों पर नकेल कसना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.

रुड़की में 20 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Aug 11, 2019, 7:27 PM IST

रुड़की: शहर की कोतवाली पुलिस ने गंगनहर पटरी पर चेकिंग के दौरान तीन युवकों को 20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा पकड़ी गई स्मैक की कीमत एक लाख आंकी गई है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.

रुड़की में 20 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार.

पढ़े:भागीरथी द्वितीय फतह करने पैरा माउंटेनियरिंग एक्सपीडिशन का दल रवाना, 23 पर्वतारोही हैं शामिल
बता दें कि पुलिस ने नशे के तस्करों के खिलाफ लंबे समय से अभियान चलाया हुआ है. इसी कड़ी में रविवार को सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने गंगनहर पटरी पर चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. तलाशी में इन युवकों के पास से 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई है.
रुड़की कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह का कहना है कि पकड़े गए युवकों के खिलाफ NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है. नशे के खिलाफ पुलिस आगे भी सख्ती से कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details