उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: दौलत पाने के लिए बेटे ने रची पिता की हत्या की साजिश, 10 लाख रुपये में तय किया था सौदा

रुड़की में पिता की हत्या की साजिश रचने वाले कलयुगी बेटे को पुलिस ने दो आरोपियों सहित गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी बेटा पिता की दौलत चाहता था, लेकिन पिता चचेरे बेटों को दौलत देना चाहते थे.

Roorkee Police
Roorkee Police

By

Published : Feb 5, 2020, 5:24 PM IST

रुड़की: हरिद्वार की रुड़की पुलिस ने सगे बाप की हत्या का षड्यंत्र रचने वाले कलयुगी बेटे को दो आरोपियों सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक कलयुगी बेटा अपने पिता से सम्पत्ति और पैसे चाहता था, लेकिन पिता उसके चचेरे भाइयों को ज्यादा तरजीह देता था. इसी बात से खिन्न होकर कलयुगी बेटे ने अपने पिता की हत्या का षड्यंत्र रचा.

बता दें, बीती 28 जनवरी की देर शाम रुड़की के आदर्शनगर स्थित एक रेस्टोरेंट स्वामी रामपाल को अज्ञात बदमाशों गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया था, जिसमें रामपाल गम्भीर रूप से घायल हो गए थे. रामपाल को हायर सेंटर रेफर किया गया था, जहां उनकी जान बच गयी.

दौलत पाने के लिए बेटे ने रची पिता की हत्या की साजिश, गिरफ्तार

घटना के सम्बंध में हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी. आज रुड़की पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए कलयुगी बेटे समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से एक तमंचा और घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी है.

इसलिए रची हत्या की साजिश ?

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वपन किशोर ने बताया कि बीती 28 जनवरी को आदर्शनगर निवासी रामपाल पर अज्ञात बदमाशों द्वारा जानलेवा हमला किया गया था, जिस सम्बंध में जांच के बाद सामने आया कि रामपाल के इकलौते बेटे ने ही अपने पिता की हत्या की साजिश रची थी. रामपाल के कलयुगी बेटे विपिन ने अपने पिता की हत्या करने के लिए 10 लाख की सुपारी दी थी, जो काम होने के बाद पिता की सम्पत्ति से देना तय किया गया था.

पढ़ें- अल्मोड़ा: स्वर्गीय डॉ. शमशेर सिंह बिष्ट के जनसंघर्षों को किया याद, मनाई गई 74वीं जयंती

पुलिस ने खुलासे में बताया गया कि आरोपी विपिन अपने पिता द्वारा खर्चे और सम्पत्ति न मिलने से परेशान था. साथ ही विपिन के पिता उसके चचेरे भाइयों को ज्यादा तरजीह देते थे. जिससे खिन्न होकर उसने ये योजना बनाई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे सहित दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं तीन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details