उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में प्रतिबंधित मांस के साथ एक गिरफ्तार, 6 आरोपी मौके से फरार

भगवानपुर में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आम के बगीचे में प्रतिबंधित मांस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि 6 आरोपी मौके से फरार हो गए.

roorkee police arrested an accused with banned mea
प्रतिबंधित मांस के साथ एक गिरफ्तार

By

Published : Dec 8, 2021, 3:52 PM IST

रुड़की: भगवानपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आम के बाग से 650 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ एक आरोपी खुर्शीद उर्फ काला निवासी सिकरौढा थाना भगवानपुर को गिरफ्तार किया गया है. जबकि 6 आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहे. पुलिस ने मौके से 2 बाइक, 650 किलो प्रतिबंधित मांस, 4 कुल्हाड़ी, 6 अदद छुरिया, 2 लकड़ी के गुटके, 1 इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 950 ग्राम प्लास्टिक की पॉलीथीन बरामद की हैं.

बता दें कि भगवानपुर पुलिस ने सिकरोड़ा रोड स्थित एक आम के बगीचे में छापा मारकर गोकशी का खुलासा किया है. मामला मंगलवार की देर रात का है. पुलिस को किसी ग्रामीण ने सूचना दी थी कि आम के बाग में प्रतिबंधित जानवर का मांस काटा जा रहा है. सूचना पर थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने पुलिस टीम के साथ मौके पर छापेमारी की.

ये भी पढ़ें:जसपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा पशु तस्कर, भेजा जेल

भगवानपुर थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि पुलिस ने छापा मारकर 650 किलो प्रतिबंधित मांस, दो बाइक, गोकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किये हैं. पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि 6 आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों का काफी दूर तक पीछा भी किया, लेकिन वे भाग निकले.

फरार आरोपियों में अलीम, कलीम, सलमान, शाहरुख, अजीम, हसीन शामिल है. वहीं पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details