उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग में पति बन रहा था रोड़ा, पत्नी ने बेटे और प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या

पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बालेश हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और बेटे समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

रूड़की
रूड़की

By

Published : Aug 21, 2020, 5:29 PM IST

Updated : Sep 16, 2020, 12:54 PM IST

रूड़की: भगवानपुर थाना क्षेत्र के खूब्बनपुर गांव में बालेश की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. बालेश की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी बबली, उसके सगे बेटे और पत्नी के प्रेमी लाल सिंह को गिरफ्तार किया है. तीनों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था.

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह को बालेश का शव गांव के बाहर जंगल में पड़ा हुआ मिला था. बालेश के परिजनों ने उसकी पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने उसी एंगल से मामले की जांच शुरू की तो सारी परते खुल गई. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मृतक की पत्नी बबली को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सारी सच्चाई उगल दी.

पढ़ें-रुड़की में सनसनीखेज वारदात, पत्नी पर लगा पति की हत्या का आरोप

इस मामले का खुलासा करते हुए हरिद्वार एसएसपी डी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि मृतक की पत्नी बबली सिकन्दरपुर फैक्ट्री में काम करती थी, जहां उसकी मुलाकात लाल सिंह निवासी बढ़ेडी बुजुर्ग से हुई थी. धीरे-धीरे दोनों का ये रिश्ता प्यार में बदल गया. लाल सिंह को लेकर बबली और बालेश में अक्सर झगड़ा होने लगा. आखिर में बबली और लाल सिंह ने बालेश को रास्ते से हटाने का फैसला किया. इसके लिए उन्होंने एक प्लान भी बनाया.

प्लान के अनुसार, बबली पहले बालेश को नींद की गोली देती और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर देती. बाद कहा जाता कि बालेश की बुखार के कारण मौत हो गई है. प्लान के मुताबिक, लाल सिंह ने 18 अगस्त को नींद की 20 गोलियां बबली को दी. बबली ने 19 अगस्त की नींद की दस गोलियां चाय में डालकर बालेश को दे दी, जिससे वो बेहोश हो गया. इसके बाद बबली ने लाल सिंह को फोन किया. लाल सिंह ने घर पहुंचकर बेहोशी की हालत में पड़े बालेश की गला दबाकर हत्या कर दी.

पढ़ें-टिहरी: महिला ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म, स्वास्थ्य सेवा की फिर खुली पोल

हत्या के बाद बाद बबली, उसके बेटे और लाल सिंह ने बालेश की लाश एक बोरे में डाला. इसके बाद लाल सिंह और बबली का बेटा लाश को बाइक पर रखकर गांव से बाहर जंगल में फेंक आए. बाद में दोनों अपने-अपने घर चले गए. हालांकि, जब बबली का बेटा जब घर पहुंचा तो उसे शक हुआ है कि बालेश कहीं बच न जाए. इसीलिए बबली दोबारा अपने बेटे के साथ उस जगह पर गई और हंसिए से बालेश की गर्दन रेत दी. ताकि, बालेश के बचने की कोई उम्मीद न रहे.

पुलिस ने इस मामले में बबली, उसके बेटे और लाल सिंह को उनके घर से गिरफ्तार किया है. बबली की निशानदेही पर पुलिस ने हंसिया (जिससे गला रेता गया था), एक बोरी और दवाई का खाली रैपर बरामद किये हैं.

Last Updated : Sep 16, 2020, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details