रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने एक महीने से फरार चल रहे आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी राजस्थान के जयपुर में आलू-प्याज बेज रहा था. आरोपी का नाम शमशाद का है, जिसने भवन निर्माण सामग्री बेचने वाले व्यापारियों को 28 लाख रुपए का चूना लगाया था. व्यापारी ने शमशाद के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
पुलिस ने बताया कि रूड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा गांव निवासी राजवीर सिंह ने बीते अक्टूबर माह में पुलिस को तहरीर दी थी. तहरीर में राजवीर सिंह ने बताया था कि ढंडेरा फाटक स्थित शिवमंदिर वाली गली में रहने वाले शमशाद ने खुद को ईंटों का सप्लायर बताकर सस्ते में उसे ईंट दिलाने की बात कही. राजवीर सिंह भी उसके झांसे में आ गया और ईंट खरीदने के लिए उसे 28 लाख 50 हजार रुपये दे दिए.
पढ़ें-बेइज्जती का बदला लेने के लिए पार्षद ऑफिस पर चलाई गोलियां, दो गिरफ्तार