उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

28 लाख की धोखाधड़ी का आरोपी जयपुर में बेच रहा था आलू-प्याज, रुड़की पुलिस ने धर दबोचा - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड पुलिस ने व्यापारियों को 28 लाख रुपए का चूना लगाकर फरार हुए आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जयपुर की सब्जी मंडी में आलू-प्याज बेच रहा था. तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा.

Roorkee police
Roorkee police

By

Published : May 16, 2022, 10:37 PM IST

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने एक महीने से फरार चल रहे आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी राजस्थान के जयपुर में आलू-प्याज बेज रहा था. आरोपी का नाम शमशाद का है, जिसने भवन निर्माण सामग्री बेचने वाले व्यापारियों को 28 लाख रुपए का चूना लगाया था. व्यापारी ने शमशाद के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.

पुलिस ने बताया कि रूड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा गांव निवासी राजवीर सिंह ने बीते अक्टूबर माह में पुलिस को तहरीर दी थी. तहरीर में राजवीर सिंह ने बताया था कि ढंडेरा फाटक स्थित शिवमंदिर वाली गली में रहने वाले शमशाद ने खुद को ईंटों का सप्लायर बताकर सस्ते में उसे ईंट दिलाने की बात कही. राजवीर सिंह भी उसके झांसे में आ गया और ईंट खरीदने के लिए उसे 28 लाख 50 हजार रुपये दे दिए.
पढ़ें-बेइज्जती का बदला लेने के लिए पार्षद ऑफिस पर चलाई गोलियां, दो गिरफ्तार

आरोप है कि शमशाद ईंट देने के बजाए अपने दो साथियों के साथ फरार हो गया. राजवीर सिंह ने शमशाद और उसके दो साथियों की काफी तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा. आखिर में राजवीर सिंह ने आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया. तभी से पुलिस को उसकी तलाश में लगी हुई थी.

सिविल लाइन कोतवाली के एसएसआई दीप कुमार ने बताया कि आरोपी के जयपुर में होने की सूचना मिली. इसके बाद कांस्टेबल गुलशन और नितिन के साथ मिलकर जयपुर में दबिश दी गई. इस दौरान आरोपी लाल कोठी थाना बजाज नगर जयपुर के पास सब्जी मंडी में आलू-प्याज बेचता हुआ मिला. पुलिस टीम को देखते ही शमशाद ने भागने का प्रयास किया. लेकिन आरोपी को दबोच लिया गया. जिसके बाद जयपुर से आरोपी को रूड़की कोतवाली लाया गया, जहां से आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details