रुड़की: पिरान कलियर थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आयी है. जहां एक कलयुगी पिता ने अपनी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म किया. पीड़िता की मां ने अपने पति के खिलाफ कलियर थाना में मुकदमा दर्ज कराया. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुलिस अब आरोपी को न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है.
दरअसल पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार को उसके पति ने नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया और घटना के बाद मौके से फरार हो गया. महिला ने बताया कि उस समय वह घर से बाहर गई हुई थी और बाकी बच्चे भी घर से बाहर ही थे. जब महिला वापस लौटी तो उसने देखा कि बच्ची डरी सहमी बैठी है. मां के पूछने पर पीड़िता ने आपबीती बताई.
ये भी पढ़ें:Fake Mark Sheet: 10वीं और 12वीं फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड की तलाश में पुलिस