रुड़की:भगवानपुर थाना पुलिस (Bhagwanpur Police Station) ने चोर गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. वहीं, गैंग में शामिल पांच आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. बताया गया है कि गैंग के सभी सदस्य आपस में रिश्तेदार हैं. इस गैंग ने भगवानपुर क्षेत्र में कई चोरी की घटनाओं (Many theft incidents in Bhagwanpur area) को अंजाम दिया है.
भगवानपुर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने घटना का खुलासा किया. थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित मुजाहिर पुत्र जाहिद हसन, निवासी रायपुर भगवानपुर ने तहरीर दी थी. जिसमें पीड़ित ने बताया कि वह अपने कमरे में सोया रहा था, तभी अज्ञात चोरों ने रसोई में बनी अलमारी से 9 लाख 70 हजार रुपये चोरी कर लिए. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया. चोरों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया.
पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. वही, मुखबिर ने सूचना दी कि पुलिस जिस चोर की तलाश में है. वह आरोपी अरमान नजीबाबाद का रहने वाला है और अभी लंढौरा में है. आरोपी अपनी रिश्तेदारी में जा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी अरमान पुत्र सलीम, निवासी मोहल्ला जाफ्तागंज, थाना कोतवाली नजीबाबाद, यूपी को एक मोबाइल के साथ जौरासी लंढौरा रेलवे स्टेशन तिराहा के पास एक पुल से गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें:UKSSSC Paper Leak: चार गैंगस्टर सहित 5 पांच आरोपियों की जमानत टली, STF जाएगी हाईकोर्ट
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ भगवानपुर क्षेत्र में कई चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जिसमें ग्राम चांनचक में जुलाई महीने मे एक घर से एक मोटर साइकिल और कुछ ज्वेलरी चोरी की थी. वहीं, इसी महीने किंग होटल के पास रात में एक कॉलोनी की एक घर में घुसकर लाखों रुपये की चोरी की. इसके अलावा उसने अपने साथी साहिल और मेहराज के साथ मिलकर महाडी चौक भगवानपुर से एक मोटर साइकिल भी चोरी की थी.
आरोपी ने बताया कि उसने अपने रिश्तेदार सलमान पुत्र जमीर निवासी ईदगाह कॉलोनी बिजनौर, इस्माइल पुत्र इजहार, निवासी ग्राम जौराशी, थाना सिविल लाइन रुड़की, गुड़िया उर्फ रहनुमा, निवासी ईदगाह कॉलोनी थाना भगवानपुर के साथ मिलकर अलग-अलग स्थानों में चोरी की है. पुलिस ने आरोपी के घर नजीबाबाद, जिला बिजनौर से चोरी के 3 लाख 25 हजार रुपये और एक जोड़ी पायल बरामद किए है. आरोपी ने बताया कि सभी आरोपी उसके रिश्तेदार है, जिनके संग मिलकर वह चोरी को अंजाम देता था.