उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारत-न्यूजीलैंड मैच पर लगा रहे थे सट्टा, पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे - haridwar news

रुड़की में तीन सटोरिए गिरफ्तार हुए हैं. तीनों एक होटल में भारत-न्यूजीलैंड मैच पर सट्टा लगा रहे थे.

roorkee
3 सट्टेबाज गिरफ्तार

By

Published : Jan 25, 2020, 3:01 PM IST

रुड़की:गंगनहर कोतवाली पुलिस ने होटल में चेकिंग के दौरान शुक्रवार रात भारत-न्यूजीलैंड के बीच चल रहे वनडे मैच के दौरान सट्टा लगाते हुए तीन बुकियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. वहीं तीनों आरोपियों के पास से चार मोबाइल, एक लैपटॉप और 22 हजार रुपये नकद बरामद किया गया है. पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी पहले भी सट्टे के मामले में जेल जा चुका है.

रुड़की में तीन सट्टेबाज गिरफ्तार.

गौरतलब है कि आगामी 26 जनवरी के चलते सुरक्षा की दृष्टि से सभी होटलों और ढाबों पर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसे लेकर गंगनहर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को रामनगर क्षेत्र में स्थित सभी होटलों में भी चेकिंग अभियान चलाया था. इसी दौरान रामनगर चौक स्थित एक होटल के कमरे में चेकिंग के दौरान पुलिस को तीन लोगों पर शक हुआ. पुलिस ने जब तीनों युवकों से सख्ती से पूछताछ की तीनों ने बताया कि वो मैच के दौरान सट्टा लगाते हैं.

ये भी पढ़े: देहरादून में यहां हुई थी संविधान की छपाई, आज भी संजो कर रखी गई है पहली कॉपी

कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि तीनों आरोपियों का मेडिकल परीक्षण करवाकर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. पकड़े गए तीन आरोपियों में से दो आरोपी रूड़की के रहने वाले हैं, जबकि एक आरोपी उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले का रहने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details