रुड़की:इन दिनों रुड़की में अपराधियों के बीच कानून का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है. सड़कों पर खुलेआम असामाजिक तत्व और बदमाश सट्टेबाजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र का है. जहां चेकिंग अभियान के दौरान सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर सट्टा लगाते 10 लोगों को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से करीब 19 हजार से अधिक की रकम बरामद की है. पुलिस की इस कार्रवाई से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले गई, जहां से आरोपियों को जमानत देकर छोड़ दिया गया.
बता दें कि रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ढंडेरा में गश्त कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि ढंडेरा में सार्वजनिक स्थान पर कुछ लोग सट्टा लगा रहे हैं. इस सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस को देखते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
ये भी पढ़ें:कुत्ते का पीछा करते बोरवेल में गिरा तेंदुआ, रेस्क्यू के दौरान भाग निकला 'शिकारी'
पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर सट्टेबाजी करते हुए 10 लोगों को दबोच लिया. जबकि कुछ लोग वहां से भागने में सफल रहे. पुलिस ने मौके से 19 हजार 620 रुपये की रकम बरामद की है. वहीं आरोपियों को पुलिस कोतवाली लेकर पहुंची.
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने आरोपियों का नाम ओमप्रकाश, मुरसलीन निवासी ढंडेरा, कोतवाली रुड़की, रतनलाल, राजू, कपिल, प्रवीण, निवासी समस्तपुर, सरसावा, जिला सहारनपुर, उप्र, अनिल, निवासी भक्तोवाली, थाना झबरेड़ा, नीटू निवासी भगवानपुर, चंदनपुर, कोतवाली मंगलौर, गयूर निवासी पुरकाजी, जिला मुजफ्फरनगर, उप्र बताया. इनके पास से सट्टा पर्ची बरामद हुई है. इन सभी को कोतवाली से जमानत देकर छोड़ दिया गया है.