उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालक गिरफ्तार, एक साल पहले भी यहां हुआ था धमाका - raid in illegal firecracker factory roorkee

एक साल पहले जिस पटाखा फैक्ट्री में धमाके से दो लोगों की जान चली गई. वह फैक्ट्री फिर से संचालित हो रहा था. सूचना पर रुड़की पुलिस और बीडीएस टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस दौरान मौके से भारी मात्रा में बारूद बरामद हुआ. वहीं, पुलिस ने एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया.

Police and BDS raid illegal firecracker factory
पटाखा फैक्ट्री में छापेमारी

By

Published : May 11, 2022, 9:21 PM IST

Updated : May 11, 2022, 9:35 PM IST

रुड़की:पिरान कलियर थाना क्षेत्र में अवैध पटाखा फैक्ट्री पर बीडीएस व पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में बारूद बरामद किया. वहीं, मौके से आरोपी जाकिर को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस अब पटाखा फैक्ट्री की जांच कर रही है, दरअसल पिछले वर्ष भी इस फैक्टरी में ब्लास्ट हुआ था, जिसमें फैक्ट्री कर्मी सहित दो लोगों की मौत हो गई थी. जबकि तीन लोग घायल हो गए थे.

रुड़की में अवैध पटाखा फैक्ट्री के संचालक के हौसले कितने बुलंद हैं. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पटाखा फैक्ट्री संचालक बेल पर आने के बाद फिर वही कारोबार बिना लाइसेंस के करने लगा. जिस कारोबार के कारण दो लोगों ने जान गंवाई थी. वहीं, बड़ी बात ये है कि इस कारोबार को मुर्गा फार्म की आड़ में संचालित किया जा रहा था.

वहीं, पुलिस ने फैक्ट्री संचालक जाकिर को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही जाकिर के साथ इस कारोबार में जो भी शामिल होंगे, उनके खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें:कीर्तिनगर में पुलिस के हत्थे चढ़ा पुष्पा गैंग, मिनटों में 'गायब' करते थे हाईवे पर लगे क्रेश बैरियर

बता दें कि कलियर थाना पुलिस और बीडीएस को सूचना मिली कि क्षेत्र में एक बार फिर से वही पटाखा फैक्ट्री संचालित हो रहा है, जिसमें पिछले साल हुए धमाके से दो लोगों की जान चली गयी थी. पुलिस और बीडीएस की संयुक्त टीम ने अवैध पटाखा फैक्ट्री में छापेमारी की.

छापेमारी के दौरान वहां से भारी मात्रा में बारूद बरामद हुआ, जो पटाखा बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. साथ ही भारी मात्रा में तैयार पटाखे भी बरामद हुए. वहीं, पुलिस ने मौके से आरोपी जाकिर नाम को गिरफ्तार किया. पुलिस ने फिलहाल सामान अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि पिछले साल इसी फैक्ट्री में आग लगने से दो कर्मियों की मौत हो गई थी. जबकि तीन लोग घायल हो गए थे. जिसके बाद फैक्ट्री का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया था. उसके बावजूद फिर से यह फैक्ट्री संचालित हो रही थी.

कलियर थाना प्रभारी मनोहर लाल भंडारी ने बताया कि बीडीएस टीम के साथ पटाखा फैक्ट्री में छापेमारी की गई. मौके से भारी मात्रा में पटाखा बनाने की सामग्री बरामद हुई है. मौके से जाकिर नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. मामले में जांच की जा रही है.

Last Updated : May 11, 2022, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details